पब्लिश्ड 17:01 IST, December 4th 2024
राहुल संभल तो नहीं जा सके लेकिन जनता का छूट गया पसीना, लोगों का फूटा गुस्सा-मुर्दाबाद के नारे, VIDEO
राहुल गांधी आज संभल की यात्रा पर निकले लेकिन उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया गया, लेकिन इसका भारी नुकसान आम जनता को उठाना पड़ा।
Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर यूपी पुलिस ने SIT की दो टीमें गठित कर दी है। साथ ही हिंसा वाली जगह पर किसी को भी जाने से मना किया गया है। इस बीच कांग्रेस पार्टी से लोकसभा सांसद राहुल गांधी संभल की ओर रवाना हुआ। हालांकि, यूपी पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया, लेकिन इसका भारी नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ा। राहुल गांधी की संभल यात्रा की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई।
बैरिकेडिंग की वजह से आम लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा। कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रोका। इस दौरान की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें लोग राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे है।
राहुल गांधी पर फूटा लोगों का गुस्सा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर लोगों का गुस्सा फूटा। कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली। इसके साथ ही लोग राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए। वहीं भाजपा के IT सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर लिखा, “आज दिनदहाड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम नागरिकों पर हमला करते हुए पकड़ा गया, जब उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी के राजनीतिक स्टंट का विरोध किया। राहुल गांधी की राजनीतिक नौटंकी और दुस्साहस केवल अपने वोट बैंक को खुश करने के उद्देश्य से है, आम लोगों के हितों और भलाई की अनदेखी करते हुए। शर्मनाक। राहुल की कांग्रेस गुंडों की पार्टी है।”
गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है। विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं। मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं लेकिन वे इस पर भी राजी नहीं हुए। अब वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों में वापस आते हैं, तो वे हमें जाने देंगे। यह विपक्ष के नेता के अधिकारों के खिलाफ है, उन्हें मुझे जाने देना चाहिए। यह संविधान के खिलाफ है, हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं, लोगों से मिलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ। मुझे मेरे संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं। यह नया भारत है, यह संविधान को नष्ट करने वाला भारत है, हम लड़ते रहेंगे।” गाजीपुर बॉर्डर पर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें मिलना चाहिए। उन्हें (संभल) जाने की अनुमति दी जानी चाहिए थी।"
अपडेटेड 18:37 IST, December 4th 2024