sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:21 IST, October 5th 2024

अखिलेश नवरात्रि पर रखते हैं व्रत लेकिन प्रचार से दूर, पत्नी डिंपल के बारे में कर दिया बड़ा खुलासा

Uttar Pradesh News: अखिलेश यादव कई मौकों पर खुद कह चुके हैं कि वो नवरात्रि व्रत रखते हैं। ये अलग बात है कि सपा प्रमुख ने अपने पूजा पाठ को प्रचार से दूर रखा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Akhilesh Yadav and Dimple Yadav
अखिलेश यादव और डिंपल यादव | Image: Facebook

Akhilesh Yadav: नवरात्रि के मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व्रत रखते हैं। अभी शरद नवरात्रि चल रही हैं और हिंदू बड़ी श्रद्धा के साथ इस पूजा पाठ करते हैं। नवरात्रि में बहुत लोग पूरे 9 दिन तक व्रत रखते हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने एक पोस्ट किया है, जिसमें कहा कि समाजवादी लोग धर्म और पूजा पाठ धार्मिक त्योहारों में आस्था विश्वास रखते हैं।

अखिलेश यादव कई मौकों पर खुद कह चुके हैं कि वो नवरात्रि व्रत रखते हैं। ये अलग बात है कि सपा प्रमुख ने अपने पूजा पाठ को प्रचार से दूर रखा है। समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने पोस्ट में लिखा- 'समाजवादी लोग धर्म और पूजा पाठ धार्मिक त्योहारों में आस्था विश्वास रखते हैं, लेकिन भाजपा के लोग उसी आस्था ,पूजा ,त्योहार और धर्म एवं राष्ट्र को बेचते हैं और ड्रामा/दिखावा करते हैं। यही बुनियादी फर्क है समाजवादियों और भाजपाइयों में।' मीडिया सेल ने एक टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया है।

डिंपल यादव को लेकर अखिलेश ने खोला राज

एक पुराने इंटरव्यू के वीडियो में अखिलेश यादव कह रहे थे कि वो नवरात्रि में 9 दिनों का व्रत रखते हैं, लेकिन कभी प्रचार नहीं किया।' इसी इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव को लेकर भी खुलासा किया था। सपा प्रमुख ने बताया था कि डिंपल यादव हर हफ्ते गुरुवार को व्रत रखती हैं। एक अन्य इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने बताया था कि उन्होंने कॉलेज के समय से नवरात्र का व्रत रखना शुरू किया था।

अखिलेश ने नवरात्रि पर दीं सभी को शुभकामनाएं

3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत होने पर अखिलेश यादव ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में कहा कि शारदीय नवरात्रि के पावन शुभारंभ पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। माता रानी आप सभी को सुख और समृद्धि प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: 'लाल टोपी पहनो डीएम-एसपी ठोकेंगे सलाम', संजय निषाद का बयान चर्चा में

अपडेटेड 15:21 IST, October 5th 2024