sb.scorecardresearch

Published 10:22 IST, October 31st 2024

सलमान खान और राकांपा नेता जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी; एक गिरफ्तार

पुलिस को मिले एक संदेश में अभिनेता सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Baba Siddique Son Zeeshan and bollywood actor salman khan Gets Death Threat
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान और सलमान खान को जान की धमकी | Image: PTI

Mumbai : मुंबई की यातायात पुलिस को मिले एक संदेश में अभिनेता सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर उन्हें जान से मारे की धमकी दी गई है। इस मामले में बुधवार को 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति ने मंगलवार को यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि दोनों का भी वही हश्र होगा जो राज्य के पूर्व मंत्री एवं जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी का हुआ था और उसकी चेतावनी को हल्के में नहीं समझा जाना चाहिए।

बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वर्ली पुलिस ने संदेश प्राप्त होने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने बांद्रा (पश्चिम) स्थित ब्लू फेम अपार्टमेंट निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार किया। यह एक पॉश इलाका है जहां सलमान खान भी रहते हैं। उन्होंने बताया कि मुस्तफा के पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) एकत्र किया जिससे संदेश भेजा गया था और मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की। उन्होंने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर उन्होंने आरोपी को बांद्रा से गिरफ्तार कर लिया।

मुस्तफा ने यातायात पुलिस को भेजे संदेश में कहा, ‘‘यह एक मजाक नहीं है बाबा सिद्दीकी को कैसे खत्म किया गया, अगला निशाना जीशान सिद्दीकी है और सलमान खान को भी सेम (उसी तरह) तरह से गोली मार दी जाएगी। सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को दो करोड़ रुपये देने बोलो अगर जान बचाना है तो उसको मजाक में मत लेना यह कोई जोक है 31 अक्टूबर के दिन पता चल जाएगा।’’

अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी

इस महीने के प्रारंभ में भी मुंबई यातायात पुलिस की व्हॉट्सऐप हेल्पलाइन डेस्क को एक धमकी भरा संदेश मिला था जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में झारखंड के जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिस पर सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा (पूर्व) में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

खान को बिश्नोई गिरोह से मिली जान से मारने की धमकियां

खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी।

कुछ माह पहले, नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

यह भी पढ़ें: 'भारत के प्रति उनके असाधारण योगदान...',PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

Updated 10:22 IST, October 31st 2024