sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:56 IST, January 16th 2025

Saif Ali Khan Stabbing: सैफ अली खान का हमलावर कौन? अटैक के बाद लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा क्यों, क्या है कनेक्शन

बांद्रा में सलमान खान और बाबा सिद्दीकी जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाने के बाद सैफ अली खान पर हमले का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan Stabbing:
लॉरेंस बिश्नोई / सैफ अली खान | Image: ANI / x-screengrab

Saif Ali Khan Stabbing: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में घुसकर एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से हमला किया। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच के लिए 7 टीमें गठित की हैं। पुलिस को CCTV फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए हैं, जिनमें से एक हमलावर हो सकता है। इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब हाल ही में बांद्रा में सलमान खान और बाबा सिद्दीकी जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाया गया हो, वहीं सोशल मीडिया पर सैफ अली खान पर हमले का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जा रहा है। 

सैफ पर हमला कैसे हुआ?

हमलावर रात करीब दो बजे अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा। सबसे पहले वह बच्चों के कमरे में गया। वहां उसका घर की नौकरानी से झगड़ा हो गया। शोर सुनकर सैफ वहां गए और उनके जाते ही दोनों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर चोर ने सैफ और नौकरानी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सैफ अली को छह बार चाकू मारा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। नौकरानी भी घायल हो गई है। हालांकि इस हमले का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है। 

saif kareena with kids
PC : instagram 

क्या है लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन? 

इस हमले के बाद मीडिया में कई तरह की थ्योरी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अबतक चोरी वाली थ्योरी को मानकर काम कर रही है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में हमले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भी चर्चा हो रही है। पुलिस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं कि बिश्नोई पहले सलमान खान को धमकी देने और उनके घर के बाहर गोलीबारी करवाने के मामलों में चर्चा में रहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान पर हमले के बाद अब सैफ अली खान पर हमले ने मुंबई में मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं।

ANI 

‘हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के टाइम में हुआ कांड 

मालमा सन् 1998 में सितंबर महीने का है जब 'हम साथ-साथ हैं' फिल्म के एक्टर सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम ये सभी काले हिरण के शिकार विवाद में फंस गए थे। मामले के एक महीने बाद, बिश्नोई समुदाय के सदस्यों ने कथित तौर पर 2 जानवरों की हत्या के लिए सलमान खान और 'हम साथ साथ हैं' के उनके सह-कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

बाद में सलमान खान को छोड़कर बाकी सभी सेलिब्रिटीज को कोर्ट ने बरी कर दिया था। सलमान खान पर दो काले हिरणों के शिकार का आरोप है। सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर भी फिल्म का हिस्सा थीं। 2006 में सलमान खान को एक ट्रायल कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट ने सजा को निलंबित कर दिया। वहीं, नवंबर 2013 में हाई कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जुलाई 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की याचिका पर सलमान खान को नोटिस जारी किया था। जुलाई 2016 में हाई कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।  

x/ @rajshri 

सभी एंगल्स की जांच में जुटी पुलिस  

फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल्स की जांच कर रही है, जिसमें हमले के पीछे चोरी, बदला और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन शामिल हैं। सैफ अली खान की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने बॉलीवुड और मुंबई के हाई-प्रोफाइल इलाकों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 

यह भी पढ़ें : 'तेरा बेटा अनोखा नहीं है', जब जय शाह को पड़ी अमित शाह से फटकार, VIRAL

अपडेटेड 17:56 IST, January 16th 2025