sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:23 IST, January 16th 2025

BIG BREAKING: सैफ अली खान पर हमले को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, जल्द होगा गिरफ्तार?

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर की तस्‍वीर सामने आ गई है। वो घर की सीढि़यों से फरार होता दिख रहा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
saif ali khan attacker seen on cctv first photo
सैफ अली खान पर हमले को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, जल्द होगा गिरफ्तार? | Image: Republic

Attack On Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर  जानलेवा हमला करने वाले हमलावर की तस्‍वीर सामने आ गई है। वो घर की सीढि़यों से फरार होता दिख रहा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक 
अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं।

सीसीटीवी की फुटेज में आरोपी सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए नजर आ रहा है और फुटेज में वक्त भी दिख रहा है। ये तस्वीर 2 बजकर 33 मिनट और 56 सेकंड की है। हमलावर पीठ पर एक बैग टांगे हुए है। इसी फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। उसका घर का लोकेशन भी पता कर लिया गया है। पुलिस उसके घर भी गई, लेकिन वो अपने घर पर नहीं है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की 10 टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच की 8 टीमें भी मामले की जांच कर रही है।

घर को कोई मिला हो सकता है हमलावर के साथ

मुंबई पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हमलावर का संबंध घरेलू नौकरों में से एक से है जिसने उसे घर में एंट्री करने दी। पुलिस डोमेस्टिक हेल्प से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित अभिनेता के घर में यह हमला रात करीब 2:30 बजे बच्चों के कमरे में हुआ, जब एक घरेलू सहायिका ने घुसपैठिए को देखकर शोर मचाया।

शोरगुल सुनकर सैफ अली खान कमरे में घुसे और घुसपैठिए से भिड़ गए, जिसके बाद हिंसक झड़प हुई और अभिनेता को छह बार चाकू मारा गया। घरेलू सहायिका के हाथ में भी मामूली चोटें आईं। 54 वर्षीय अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने के बाद सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

अपडेटेड 17:46 IST, January 16th 2025