sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:02 IST, January 16th 2025

चाकू की नोक पर 1 करोड़ की डिमांड? तो क्या चोरी की नीयत से नहीं घुसा था हमलावर, सैफ अली खान हमले मामले में नया ट्विस्ट

सैफ अली खान इस वक्त लीलावती अस्‍पताल में भर्ती हैं। गुरुवार को आधी रात सैफ के घर में एक शख्‍स घुस आया और उसने उनपर चाकू से हमला कर दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
saif ali khan attacker demands rs 1 crore big reveal in fir copy mumbai police
चाकू की नोक पर 1 करोड़ की डिमांड? तो क्या चोरी की नीयत से नहीं घुसा था हमलावर, सैफ अली खान हमले मामले में नया ट्विस्ट | Image: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त लीलावती अस्‍पताल में भर्ती हैं। गुरुवार को आधी रात सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक शख्‍स घुस आया और उसने सैफ पर चाकुओं से हमला कर दिया। सैफ को चाकू से 6 जगह जख्‍म लगे हैं। वहीं डॉक्‍टरों ने सर्जरी कर रीढ़ की हड्डी में फंसा 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाल दिया है। सैफ अब खतरे से बाहर हैं और आईसीयू में एडमिट हैं।

वहीं हमलावार की तस्‍वीर भी सामने आ गई है और मुंबई पुलिस दावा कर रही है कि जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। दर्ज किए गए एफआईआर में जिक्र है कि हमलावर ने चाकू की नोक पर सैफ अली खान से 1 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। मेड से बहस करने के दौरान बीच बचाव करने गए सैफ अली खान ने जब आरोपी से पूछा कि उसे क्या चाहिए तो उसने चाकू निकालकर कहा पैसा। सैफ ने पूछा कितना तो उसने कहा एक करोड़।

मेड से हुई हाथापाई तो बचाने पहुंचे सैफ अली खान

एफआईआर (FIR) के मुताबिक, आरोपी ने मेड के साथ हाथापाई की। इसमें उसके दोनों हाथ पर घाव हो गए। इस बीच आरोपी की सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें सामने आई है। ये तस्वीर छठे मंजिल की है, जब वो हमले के बाद 12 वीं मंजिल से फरार हो रहा है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 12वें मंजिल पर ही रहते हैं, यहीं उनपर रात के करीब ढ़ाई बजे हमला हुआ। वो इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर ने बताया कि उनपर छह बार चाकू से हमला किया गया। उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर घाव है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हमलावर

सैफ अली खान पर  जानलेवा हमला करने वाले हमलावर की तस्‍वीर सामने आ गई है। वो घर की सीढि़यों से फरार होता दिख रहा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक  अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं।

इसे भी पढ़ें- सैफ अली खान के हमलावर की अब खैर नहीं! 80 एनकाउंटर करने वाला सुपरकॉप पहुंचा एक्टर के घर; नाम सुनकर कांपते हैं अपराधी

अपडेटेड 19:02 IST, January 16th 2025