sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:14 IST, January 18th 2025

सैफ अली खान पर हमले के वक्त करीना भी थीं मौजूद, फिर लीलावती अस्पताल पहुंचाने क्यों नहीं गईं साथ? खुद किया खुलासा

सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी को मुंबई पुलिस सुलझाने की कोशिश में लगी है। पूरे मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kareena Kapoor visits Saif Ali Khan at hospital.
Kareena Kapoor visits Saif Ali Khan at hospital. | Image: Instagram

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता पर सैफ अली खान पर हमला हुआ तो पत्नी करीना कपूर ने अकेला क्यों छोड़ दिया? पत्नी करीना घायल सैफ के साथ अस्पताल क्यों नहीं गईं? वो घायल सैफ को छोड़कर बहन करिश्मा कपूर के घर क्यों गईं? खुद की गाड़ियां होने के बावजूद घायल सैफ अली खान को ऑटो से क्यों अस्पताल ले जाया गया? आखिर घटना के समय करीना कपूर ने तुरंत ही पुलिस को फोन क्यों नहीं किया? ये ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है।

सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी को मुंबई पुलिस सुलझाने की कोशिश में लगी है। पूरे मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। हमले के संबंध में अब तक 30 से ज्यादा बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इस मामले में खुद सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर सवालों के घेरे में हैं। हालांकि अभी अभिनेत्री ने उठते सवालों के बीच कुछ वजहों को लेकर खुलासा किया है।

करीना कपूर ने किए कई खुलासे

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में पत्नी करीना कपूर ने मुंबई की बांद्रा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। करीना ने बताया हमलावर ने कैसे हमला किया था और हमले वाली रात क्या हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, करीना ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा- 'हमलावर बेटे जहांगीर के कमरे में था। सैफ ने रोका तो हमलावर जहांगीर तक नहीं पहुंचा। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाया। जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी तभी बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था।'

Saif Ali Khan: रियल हीरो हैं सैफ... अकेले सहा चाकू का वार, जान की बाजी  लगाकर बच्चों को बचाया, करीना ने खोले कई राज | Republic Bharat

करीना ने बयान में कहा- 'सैफ पर हमले के वक्त हमलावर काफी गुस्से में था। हमलावर ने सैफ पर कई वार किए। हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया, ज्वैलरी सामने पड़ी थी, लेकिन चोर ने उसे हाथ नहीं लगाया। मैं हमले से बहुत घबरा गई थी। मैं घबरा गई तो करिश्मा मुझे अपने घर ले गई।'

करीना नहीं तो कौन घायल सैफ के साथ अस्पताल गया?

करीना को लेकर खुलासा उस समय हुआ, जब एक ऑटो चालक ने दावा किया कि घायल सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर और एक मेड के साथ अस्पताल गए थे। सैफ कुर्ता पहने हुए थे जो खून से सना हुआ था। ऑटो-रिक्शा चालक ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

ड्राइवर ने एएनआई से बातचीत में कहा- 'मैं रात में गाड़ी चलाता हूं। रात के करीब 2-3 बजे मैंने देखा कि एक महिला ऑटो किराए पर लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई नहीं रुका। मैंने गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाज़ें भी सुनीं। मैंने यू-टर्न लिया और गेट के पास अपनी गाड़ी रोक दी। खून से लथपथ एक आदमी बाहर आया, उसके साथ 2-4 अन्य लोग भी थे। उन्होंने उसे ऑटो में बिठाया और लीलावती अस्पताल जाने का फैसला किया। मैंने उन्हें वहां छोड़ा और बाद में मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान था। मैंने देखा कि उसकी गर्दन और पीठ से खून बह रहा था।' फिलहाल इस मामले में ऑटो-रिक्शा चालक को शनिवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया।

यह भी पढे़ं: बहुत शातिर निकला सैफ अली खान पर हमले का आरोपी...बार-बार बदला हुलिया, चमका खाई मुंबई पुलिस

अपडेटेड 16:14 IST, January 18th 2025