sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:29 IST, January 20th 2025

सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई पुलिस आरोपी की मदद से जोड़ सकती है घटना के तार

Mumbai: मुंबई पुलिस फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर उन पर हमले की आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है।

Follow: Google News Icon
  • share
A file photo of Saif Ali Khan.
A file photo of Saif Ali Khan. | Image: ANI

Mumbai: मुंबई पुलिस फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर उन पर हमले की आपराधिक घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है, जहां एक हमलावर ने अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया था।

इस मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया। यहां की एक अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस अपनी जांच के तहत शहजाद को ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में खान के घर ले जा सकती है और अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण कर सकती है। पुलिस ने कहा था कि शहजाद 15 जनवरी की देर रात अभिनेता के अपार्टमेंट में चोरी के इरादे से घुसा था।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह इमारत की सातवीं-आठवीं मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़ा। इसी इमारत में 12वीं मंजिल पर खान और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर खान अपने बच्चों और घरेलू कर्मचारियों के साथ रहते हैं। एक अधिकारी ने पहले बताया था, ‘‘वह (आरोपी) इमारत के ‘डक्ट’ वाले क्षेत्र में घुसा, वहां से एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में घुस गया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां अभिनेता के कर्मचारियों ने उसे देखा, जिसके बाद सिलसिलेवार घटनाएं हुईं और अंत में चाकू से हमला किया गया।’’

अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी पांच घंटे सर्जरी हुई।

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: फांसी या उम्रकैद... संजय रॉय की सजा पर आज आएगा फैसला; 2 दिन पहले दोषी करार
 

अपडेटेड 14:29 IST, January 20th 2025