sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:06 IST, January 24th 2025

Saif Ali Khan Case: 3:04 पर अस्पताल से पुलिस को कॉल, सैफ अली खान के भर्ती होने का टाइम 4:11... अभिनेता को कहां लगा एक घंटा?

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अभिनेता अस्पताल में भर्ती होने का समय सुबह 4 बजकर 11 मिनट दर्ज है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan | Image: PTI

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर हमले की कहानी आए दिन एक नया मोड़ ले रही है। बॉलीवुड अभिनेता पर 16 जनवरी की रात को जानलेवा हमला हुआ था। हालांकि घटना के पहले ही दिन से कई अहम सवाल उठे, जिससे पूरी कहानी अभी तक उलझी है। खासकर 16 जनवरी के दिन हमलावर की टाइमिंग से सैफ अली खान के अस्पताल में भर्ती होने के समय का अंतर कई सवालों को खड़ा करता है। सीसीटीवी फुटेज से लेकर अस्पताल की कागजी कार्यवाही तक घंटों का गैप देखा गया है।

वैसे मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले को एक चोरी से जुड़ा वाकया करार दे चुकी है। एक संदिग्ध हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है और मामले में सैफ अली खान के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। बावजूद इसके नित नए खुलासे और सबूत मामले को नया मोड़ दे रहे हैं। इसी क्रम में सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट ने सबको फिर उलझन में डाला है।

सैफ अली खान को कहां लगा एक घंटा?

सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अभिनेता अस्पताल में भर्ती होने का समय सुबह 4 बजकर 11 मिनट दर्ज है। जबकि सूत्र बताते हैं कि पुलिस को लीलावती हॉस्पिटल से कॉल करीब रात 3:04 पर किया गया था। वहीं CCTV और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने घर में एंट्री 1:37 पर ली थी। यानी उसने इस वारदात को अंजाम करीब 1:45 से 2:15 के बीच में दिया। मेडिकल रिपोर्ट के बाद सवाल ये है कि जब अस्पताल से कथित रूप से रात 3:04 पर पुलिस को सूचना दे दी गई और सैफ के भर्ती होने का समय 4.11 मिनट है तो एक घंटा से ज्यादा का समय अभिनेता को कहां लग गया था।

सैफ अली खान ने अपने बयान में क्या कहा?

मुंबई पुलिस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश में लगी है। जॉइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी बताते हैं कि पुलिस ने गुरुवार शाम अभिनेता का बयान दर्ज किया। इससे पहले बांद्रा पुलिस ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया था। मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सैफ ने 16 जनवरी के पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान ने बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात वो और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। सैफ अली खान  ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपनी चीखें सुनीं तो वो दोनों जहांगीर के कमरे की ओर, जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था। सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोचकर पकड़ लिया। इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया। जिसमें वो काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया। फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया।

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस गिरफ्तार संदिग्ध हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट में पेश करने वाली है। बांद्रा पुलिस स्टेशन से आरोपी को पहले मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा और उसके बाद कोर्ट में पेशी होगी। मुंबई पुलिस इस हमलावर की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। 19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार किया था, जो जंगल में छिपकर बैठा था।

यह भी पढे़ं: 'बेडरूम में करीना के साथ...',,सैफ ने पुलिस को बतायी हमले की पूरी कहानी

अपडेटेड 12:06 IST, January 24th 2025