sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:38 IST, January 18th 2025

Saif Ali Khan Attack: बहुत शातिर निकला सैफ अली खान पर हमले का आरोपी,बार-बार बदला हुलिया...ढूंढ नहीं पा रही मुंबई पुलिस

सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध आरोपी लगातार अपना हुलिया बदल रहा है। संदिग्ध हमलावर की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं और दोनों में वो अलग कपड़ों में दिखा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
saif ali khan attack case accused changed disguise repeatedly
सैफ अली खान केस के संदिग्ध आरोपी की तस्वीरें | Image: R Bharat

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मुंबई पुलिस की सोच से भी ज्यादा शातिर निकला है। 48 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन शातिर हमलावर अभी तक मुंबई पुलिस को गुमराह किए हुए है। वो इसलिए कि घटना के बाद से हमलावर ने कई बार अपना हुलिया बदला और उसके साथ वो लगातार अपना ठिकाना भी चेंज कर रहता है। मुंबई पुलिस के हाथ लगे कुछ अहम सुरागों से इस बात का पता चला है।

मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर रही हैं। अब तक इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए है, जिससे पता चला है कि संदिग्ध ने कथित तौर पर पकड़े जाने से बचने के लिए कपड़े बदल लिए थे। सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके से सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि घटना के बाद संदिग्ध ने अपना हुलिया बदल लिया था।

शातिर हमलावर ने बार-बार बदला हुलिया

सैफ अली खान केस में संदिग्ध हमलावर की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक तस्वीर में वो सफेद शर्ट पहने हुए दिखा है। उसने पीठ पर बैग टांग रखा है, जबकि ब्लैक पेंट पहने दिखाई दिया है। दूसरी तस्वीर में उसने हल्के पीले रंग की शर्ट पहन रखी है। उसके पहले सैफ अली खान के फ्लैट वाली बिल्डिंग में संदिग्ध हमलावर को ब्लैक कपड़ों में देखा गया। उसमें संदिग्ध हमलावर ने काले रंग की हाफ टीशर्ट पहन रखी थी और एक गमछा लिए हुए था। इससे शातिर हमलावर ने मुंबई पुलिस की नाक में दम कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पतला सा आदमी जेह के कमरे में घुसा, मांगे 1 करोड़...कांप उठा सैफ का स्टाफ

आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने बनाई 30 टीमें

फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें तैनात कर दी गई हैं। एएनआई के मुताबिक, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने रात में बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिन लोगों के नाम पहले से पुलिस रिकॉर्ड में हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा है। पुलिस पूछताछ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों की तस्वीर भी दिखा रही है। बीती रात पुलिस 15 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। मामले में अभी तीन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। उसके अलावा बताया जाता है कि पूरे मामले में 50 से ज्यादा लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। हमले के संबंध में अब तक 30 से ज्यादा बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हुआ हमला

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को रात तकरीबन ढाई बजे उनके 11वीं मंजिल के बांद्रा फ्लैट में एक घुसपैठिए ने हमला किया। ये घटना तब हुई जब घुसपैठिए ने कथित तौर पर अभिनेता के घर पर उनकी नौकरानी से भिड़ंत की। जब सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो स्थिति हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान हमलावर ने चाकू से सैफ अली खान पर कई वार किए। चाकू का आधा हिस्सा टूट गया था, जो सैफ अली खान के शरीर में फंस गया। बाद में अभिनेता की मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई। डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी। अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकालने और उनके लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं, लेकिन डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'स्ट्रेचर लाओ मैं सैफ अली खान हूं...' ऑटोवाले ने बताई पूरी कहानी

अपडेटेड 11:38 IST, January 18th 2025