sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:49 IST, January 9th 2025

एस जयशंकर ने भारत के ‘वैश्विक श्रमबल’ बनाने के प्रयासों में प्रवासी समुदाय के महत्व पर जोर दिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत द्वारा ‘वैश्विक श्रमबल’ बनाए जाने के प्रयासों में प्रवासी समुदाय के महत्व पर जोर दिया। यहां प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन में भारत वंशियों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह कहा।

Follow: Google News Icon
  • share
Jaishankar, EAM, Dedollarisation, BRICS Summit
S jaishankar | Image: ANI

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत द्वारा ‘वैश्विक श्रमबल’ बनाए जाने के प्रयासों में प्रवासी समुदाय के महत्व पर जोर दिया। यहां प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन में भारत वंशियों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं कि विदेश में मुश्किल समय में नरेन्द्र मोदी सरकार ‘‘उनकी मदद के लिए तैयार है’’। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व है।’’

जयशंकर ने कहा, ‘‘वैश्वीकरण के दौर में, हर गुजरते साल के साथ प्रवासी समुदाय का महत्व बढ़ता जा रहा है, चाहे प्रौद्योगिकी हो, सर्वोत्तम कार्यप्रणाली हो या संसाधन, चाहे पर्यटन हो, व्यापार हो या निवेश, दोनों तरफ से प्रयास जरूरी है क्योंकि हम वैश्विक श्रमबल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जन-केंद्रित बदलावों से प्रवासी भारतीयों को भी लाभ मिल रहा है।

डिजिटल तकनीकों के उपयोग पर जोर

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ये कारोबार सुगमता को बढ़ावा दे सकते हैं, जीवन जीना आसान बना सकते हैं, संपर्क और यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं। प्रवासी भारतीयों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल तकनीकों का उपयोग भी स्पष्ट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दशक में, हमने पासपोर्ट जारी करने और नवीनीकरण के साथ-साथ सत्यापन प्रक्रिया का सरलीकरण देखा। वाणिज्य दूतावास सेवाओं में सुधार हुआ, कल्याणकारी उपायों में वृद्धि हुई है और शिकायत निवारण मंच प्रभावी हुए हैं। दुनियाभर में दूतावास और वाणिज्य दूतावास अधिक उत्तरदायी हुए हैं। मुश्किल समय में, आप आश्वस्त हो सकते हैं कि मोदी सरकार आपके साथ है।’’

यह भी पढ़ें: आज फिर प्रयागराज जाएंगे CM योगी,अखाड़ा भ्रमण से लेकर संतों संग भोजन

अपडेटेड 11:49 IST, January 9th 2025