पब्लिश्ड 12:48 IST, January 9th 2025
Birthday Special: कैंसर ने छीन ली थी एस जयशंकर की खुशी, फिर विदेशी लड़की की एंट्री और...फिल्मी है विदेश मंत्री की Love Story
आज विदेश मंत्री एस जयशंकर का जन्मदि है उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन की उन निजी बातों को आपसे साझा करेंगे जिसके बारे में शायद आपको जानकारी न हो।
Happy Birthday S jaishankar: भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर का आज (9 जनवरी) को जन्म दिन है। जयशंकर को उनके जन्मदिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के दिग्गज नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए लंबी उम्र की कामना की है। आज वो 70 वर्ष के हो गए हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन की उन निजी बातों को आपसे साझा करेंगे जिसके बारे में शायद आपको जानकारी न हो। एस जयशंकर ऐसे नेता हैं जो अपनी हाजिर जवाबी से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। अगर निजी जीवन की बात करें तो उनकी लव स्टोरी भी बहुत खास है एस जयशंकर ऐसे नेता हैं जो प्यार में दो बार अपना दिल हार चुके हैं। इसमें से पहली बार उनकी पहली पत्नी शोभा ने उनका दिल जीता था और दूसरी बार जापान की क्योको सोमेकावा से हुई।
दरअसल एस जयशंकर ने अपने जीवन में दो शादियां की हैं। पहली शादी तब हुई थी जब वो जेएनयू के छात्र थे उस दौरान उनकी मुलाकात शोभा से हुई और थोड़े ही दिनों में उनकी मुलाकात प्यार में बदल गई और फिर दोनों शादी कर ली थी। शादी के कुछ ही दिनों के बाद एस जयशंकर की पत्नी शोभा को कैंसर हो गया। कुछ दिनों तक इस जानलेवा बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया। इस दौरान जयशंकर जापान के टोक्यो के दूतावास में तैनात थे। पहली पत्नी के निधन के बाद उनकी मुलाकात क्योको सोमेकावा से हुई। दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे और दोनों के बीच अच्छी तालमेल भी थी जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली।
कैसे हुई थी जापान में क्योको सोमकावा से एस जयशंकर की मुलाकात?
एस जयशंकर के साथ उनकी पत्नी क्योको सोमेकावा को हम आए दिन सियासी जलसों और कार्यक्रमों में देखते हैं। जब एस जयशंकर साल 1996 से 2000 के बीच जापान के दूतावास टोक्यों में काम कर रहे थे उसी दौरान उनकी मुलाकात क्योको सोमकावा से हुई थी। पत्नी के निधन के बाद वो अकेले हो गए थे और सोमकावा से मुलाकात के बाद उन्हें पहली बार ये अहसास हुआ कि अभी उन्हें एक साथी की जरूरत है ऐसे में सोमकावा से बेहतर कौन हो सकता था जो पहले से ही उन्हें जानती रही हो। वो दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। यहां एक बात और दोनों के बीच कॉमन थी कि सोमकावा का जन्मदिन भी एस जयशंकर की तरह 9 जनवरी को ही आता है।
सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म श्री' से सम्मानित हो चुके हैं एस जयशंकर
एक बेहतरीन विदेश मंत्री के साथ-साथ एस. जयशंकर एक शानदार लेखक भी हैं। 31 मई 2019 को उन्होंने भारत सरकार के तीसवें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली थी। 5 जुलाई 2019 से उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा भेजा। वहीं इसके पहले जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्होंने विदेश सचिव के रूप में भी कार्य किया है, 2019 में उन्हें चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म श्री' से सम्मानित किया जा चुका है। एस जयशंकर और सोमकावा की तीन संतानें हैं दो बेटे ध्रुव जयशंकर और अर्जुन जयशंकर और एक बेटी मेघा जयशंकर।
अपडेटेड 12:48 IST, January 9th 2025