sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:50 IST, January 1st 2025

BREAKING: महाराष्ट्र के सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत; 7 घायल

महाराष्ट्र के सोलापुर में नए साल पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
accident news
सोलापुर में सड़क हादसा | Image: META AI

महाराष्ट्र के सोलापुर में नए साल पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग तीर्थ के लिए जा रहे थे और सब एक ही परिवार के थे। 

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में अक्कलकोट के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक स्कॉर्पियो और ट्रक में  जबरदस्त टक्कर से 4 लोगों की मौके पर ही मौत गई। मरने वाले में दो महिला और दो पुरुष शामिल है। हादसे में 7 लोग घायल भी हैं। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग नए साल पर अक्कलकोट में स्वामी समर्थ महाराज के दर्शन करने गए थे।

नए साल पर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

स्कॉर्पियो सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। अक्कलकोट से गंगापुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच भीषण सीधी टक्कर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अक्कलकोट के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करायाष  सभी लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले थे।

दोनों गाड़ियों की सीधी टक्कर

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। गाड़ी को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। 

यह भी पढ़ें: काशी-मथुरा और अब संभल... तिलमिलाए औवैसी ने CM योगी पर कही ये बात

अपडेटेड 16:37 IST, January 1st 2025