sb.scorecardresearch

Published 17:48 IST, June 22nd 2024

BREAKING: 'हम लोग भी हिसाब लेंगे, समय आने दीजिए'...छपरा हिंसा पर तेजस्वी यादव की धमकी

पीड़ित जन से मिलने पहुंचे राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुली धमकी दी। अधिकारियों को इशारों इशारों में बताया कि 'उनकी' सरकार भी आएगी।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share

Tejashwi Yadav Breaking:  तेजस्वी यादव ने छपरा में हुई चुनावी हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान, छपरा में वोटिंग के दिन और फिर अगले दिन हुई हिंसा में मारे गए चन्दन यादव के परिवार वालों से मुलाक़ात के बाद इशारों इशारों में धमकी दी। उन्होंने विपक्ष को ही नहीं प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाने पर लिया।

दरअसल, छपरा में 20 मई को पोस्ट पोल हिंसा में 1 शख्स की मौत हो गई थी। मामला सारण संसदीय क्षेत्र के छपरा स्थित तेलपा थाना क्षेत्र का था। 

हिसाब-किताब की बात कर अफसरों को कहा…

राजद नेता ने कहा - यहाँ जो उस दिन हुआ उसका हिसाब लेंगे, समय आने पर हिसाब होगा..हमलोग भी हिसाब लेंगे, ऐसा नहीं है कि हम लोग हिसाब नहीं लेंगे, समय आने दीजिए। तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने अफसरों को भी चेताया। कहा -सत्ता आते-जाते रहती है, प्रशासन दबाव में काम ना करे, हमलोग फिर सत्ता में आ सकते हैं।

इशारों-इशारों में धमकाया

तेजस्वी ने न्याय, ईमानदारी की बात करते हुए सांकेतिक धमकी दी। उन्होंने कहा-  हम चाहते हैं कानून अपना काम करें...निष्ठता पूर्वक काम होना चाहिए...हमारी एसपी से भी बात हुई लेकिन अगर इंसाफ नहीं मिलेगा तो माहौल बिगड़ेगा...डीजीपी से भी बात करेंगे ताकि पीड़ित पक्ष को न्याय मिले...ईमानदारी से काम हो।

तीन लोगों को किया था गिरफ्तार

बता दें, बिहार के सारण जिले में चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे। हिंसा की यह घटना भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलपा इलाके में हुआ था। इससे एक दिन पहले मतदान के दौरान अनियमितताओं के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के कथित समर्थकों के दो समूहों के बीच विवाद हो गया था गोलीबारी भी हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

सारण में बीजेपी की जीत

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव लड़ी थीं। रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के सीटिंग एमपी राजीव प्रताप रूडी से हुआ था। जिसमें एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी अपना सिक्का जमाने में कामयाब हुए थे। रूडी ने राजद उम्मीदवार को  13661 मतों से पराजित किया था। वोटिंग पांचवें चरण में 20 मई को हुआ था। 

ये भी पढ़ें- 'PA, PS सबको बुलाओ और करलो गिरफ्तार...' NEET Paper Leak पर आया तेजस्वी यादव का बयान
 

Updated 19:25 IST, June 22nd 2024