पब्लिश्ड 07:56 IST, April 1st 2024
पोते के जन्म की इतनी खुशी, दादा ने घर आए किन्नरों को गिफ्ट किया 100 गज का प्लॉट, कही एक और बात
Rewari: बेटे की खुशी में परिवारवालों ने किन्नर को बड़ा महंगा तोहफा दिया है जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है।
Rewari: जहां भी खुशी का मौका होता है, किन्नर अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला जब गुरुग्राम से सटे रेवाड़ी में एक घर में बच्चा पैदा हुआ। रेवाड़ी शहर की सती कॉलोनी में शमशेर सिंह के घर में कुछ दिन पहले बेटे का जन्म हुआ था। खबरों की माने तो, बेटे की खुशी में परिवारवालों ने किन्नर को बड़ा महंगा तोहफा दिया है जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है।
आपने ऐसा अक्सर देखा होगा कि जब भी किसी घर में बच्चा पैदा होता है तो किन्नरों को काफी पैसे और तोहफे दिए जाते हैं। वे न्यू बोर्न बेबी को अपना आशीर्वाद देते हैं। हालांकि, रेवाड़ी में एक बच्चे के दादा तो इतने खुश हुए कि उन्होंने किन्नरों के नाम 100 गज का प्लॉट ही कर दिया।
पोते के जन्म पर झूम उठे दादा
इस तोहफे ने अब मीडिया में भी जगह बना ली है। खबरों की माने तो, ये तोहफा शमशेर सिंह ने किन्नर को दिया है। वह पेशे से जमींदार है जबकि उनके बेटे प्रवीण यादव एक वकील हैं। जब प्रवीण यादव की पहली संतान का जन्म हुआ तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस मौके पर किन्नर भी शमशेर सिंह के घर बधाई गाने और बच्चे को अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।
शमशेर सिंह अपने पोते के जन्म पर इतना ज्यादा खुश हैं कि उन्होंने किन्नरों को लाखों रुपये का गिफ्ट देने में जरा भी नहीं सोचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमशेर सिंह ने तुरंत उनके घर आए किन्नरों को 100 गज का प्लॉट गिफ्ट कर दिया जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं।
किन्नरों के नाम किया 100 गज का प्लॉट
जब शमशेर ने पूछा कि वह इस प्लॉट का क्या करेंगे तो किन्नरों ने जवाब दिया कि वे इसमें जानवर रखेंगे। तब जमींदार ने कहा कि वे उन्हें भैंस भी दे सकते हैं।
सामने आई जानकारी की माने तो, न्यू बोर्न बेबी के दादा शमशेर सिंह ने किन्नरों को जो 100 गज का प्लॉट दिया है, वो झज्जर रोड पर इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा के बीच स्थित है। इसकी कीमत 12-15 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। और सिर्फ इतना ही नहीं, शमशेर ने किन्नरों से ये भी कहा कि अगर उन्हें और किसी चीज की जरूरत है तो वह भी बता दें, वे उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।
अपडेटेड 08:04 IST, April 1st 2024