sb.scorecardresearch

Published 21:51 IST, October 18th 2024

आप छुरी से आम काटें या सेब... धार तो उतना ही रहती हैं, मैं पॉलिटिकल तलवार हूं-स्मृति ईरानी की हुंकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रिपब्लिक के मंच से अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता स्मृति ईरानी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने रिपब्लिक भारत के Editor in Chief अर्नब गोस्वामी के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उनके जवाब के अंदाज को देखकर आप भी यही कहेंगे कि आज भी स्मृति ईरानी के तेवर वही हैं जो लोकसभा चुनाव से पहले थे। भले ही वो लोकसभा चुनाव में अमेठी हार गईं हो मगर उनके हौसले अब भी काफी बुलंद हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रिपब्लिक के मंच से राहुल गांधी को खुली चुनौती भी दे डाली और अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में कह डाला कि वो राहुल को फिर से धुल चटाएंगी।रिपब्लिक समिट में स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में अमेठी में बीजेपी की हार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजनीतिक भविष्य से लेकर तमाम ताजा हालात पर अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में क्या बदलाव हुए? जिसे कांग्रेस असंभव कहती थी मोदी ने उसे कैसे संभव कर दिखाया।

मोदी ने जो कहा वो कर दिखाया-स्मृति ईरानी

रिपब्लिक भारत के Editor in Chief अर्नब गोस्वामी ने जब BJP नेता स्मृति ईरानी ये सवाल किया कि बीजेपी के पहले, दूसरे और तीसरे कार्यकाल में क्या परिवर्तन आए। संगिठत सरकार तो है आपकी, सबको लेकर चलना होगा, अप्रोच तो बदलेगा के पॉजिटिव क्या हैं और निगेटिव क्या हैं? इस सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि निगेटिव कुछ भी नहीं है। पहले कहा जाता था कि मोदी सरकार चलाना नहीं जानते हैं, मोदी ने सरकरा चलाई। फिर कहा गया कि मोदी दूसरी बार सत्ता में नहीं आ सकते, मगर वो आए। फिर कहा मोदी संगिठत सरकार नहीं चला सकते, मगर चलाई।

मोदी ने ख्वाब देखे और उसे पूरा भी किया-स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कहा जा रहे था कि मोदी हरियाणा नहीं जीत सकते, मगर जीत के दिखाया। उन्होंने हंसते हुए कहा कि मोदी हर दिन एक नए अग्नि परीक्षा से गुजरते हैं और हर दिन वो पाक साफ होकर निकलते हैं। हमारे देश के इतिहास में पहली बार कोई नॉन कांग्रेसी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है। आज से 10 पहले कोई ये सवाल पूछता था कि ऐसा होगा क्या तो कहा जाता था अरे कहा के ख्वाब पालते हो, मोदी ने ख्वाब देखे और पूरा भी किया।

मैं छुरी नहीं पॉलिटिकल तलवार हूं-स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने जिस बेबाकी से सारे सवालों का जवाब दिया कि अर्नब गोस्वामी ने भी कह दिया कि मुझे अच्छा लग रहा है कि आपके तेवर वहीं है। इस पर स्मृति ईरानी ने हंसते हुए कहा कि अर्नब जी ऐसा है आप छुरी से आम काटें या सेब। धार तो वही रहती हैं, फर्क इतना ही है कि मैं छुरी नहीं पॉलिटिकल तलवार हूं।

यह भी पढ़ें: 'राहुल राजनीति न देश के लिए कर रहे हैं और न विपक्ष के लिए वो...', स्मृति ईरानी का ताबड़तोड़ हमला

Updated 21:57 IST, October 18th 2024