sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:50 IST, November 12th 2024

'रिपब्लिक कैंपस इंटेलेक्चुअल डायलॉग का सेंटर बन सकता है', वोट ऑफ थैंक्स में बोले अर्नब गोस्वामी

समिट में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि यह हमारे कैंपस में इस तरह का पहला इवेंट है। अगर मुझे सच में किसी को धन्यवाद देना है तो वो मैं इसे अपनी अद्भुत टीम को दूंगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Republic Media Network Editor-in-Chief Arnab Goswami
Republic Media Network Editor-in-Chief Arnab Goswami | Image: R Bharat
Advertisement

India Economic Summit: इंडिया इकोनॉमिक समिट में रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने बड़ा बयान किया। वोट ऑफ थैंक्स में उन्होंने कहा कि रिपब्लिक कैंपस इंटेलेक्चुअल डॉयलॉग का सेंटर बन सकता है।

वोट ऑफ थैंक्स में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मैं अपने सभी बिजनेस पार्टनर्स, सभी रणनीतिक साझेदारों, अपने सभी सहकर्मियों और हम पर विश्वास करने वाले दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह हमारे कैंपस में इस तरह का पहला इवेंट है। अगर मुझे सच में किसी को धन्यवाद देना है तो वो मैं इसे अपनी अद्भुत टीम को दूंगा। मेरी टीम के सदस्यों जिन्होंने इस कार्यक्रम को संभव बनाने के लिए अपना सर्वस्व दिया।

'आने वाले कई अद्भुत कार्यक्रमों की शुरुआत...'

उन्होंने कहा कि मुझे आप पर बहुत गर्व है क्योंकि आपने इस परिसर को एक साथ लाने के लिए सब कुछ किया। हमने जो किया है उस पर हमें गर्व है। यह आने वाले कई अद्भुत कार्यक्रमों की शुरुआत हो सकती है। रिपब्लिक परिसर इंटेलेक्चुअल डॉयलॉग, कंटेंट क्रिएटिविटी और इस देश में मीडिया की एक नई भावना, एक नई लहर को उजागर करने का केंद्र बन सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनीं मुख्य अतिथि

इंडिया इकोनॉमिक समिट का आयोजन इस बार नोएडा 158 स्थित रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्यालय में किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समिट में देश की आर्थिक प्रगति और लचीलेपन के बारे में मजबूत पर भी बात की। उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर निर्णय लेने की प्रक्रिया के बारे में एक दुर्लभ और स्पष्ट जानकारी दी। सीतारमण ने बताया कि कोई भी निर्णय एक ही बैठक में नहीं लिया जाता है। ये चर्चा और परामर्श के दौर से गुजरता है। हर चरण में प्रधानमंत्री ने अपना होमवर्क किया है। वो बिना किसी व्यवधान के आपकी बात सुनते हैं और धैर्यपूर्वक ये सुनिश्चित करते हैं कि सभी दृष्टिकोणों पर विचार किया जाए।

इन दिग्गजों ने भी की शिरकत

समिट में पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव, BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, इंफोएज (Info Edge) फाउंडर संजीव बिखचंदानी समेत तमाम उद्योग जगत के दिग्गज ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: 'गौतम गंभीर को देखिए...', रिपब्लिक के मंच पर निर्मला सीतारमण ने भारतीय हेड कोच को लेकर क्या कह दिया?

23:14 IST, November 12th 2024