sb.scorecardresearch

Published 13:39 IST, December 11th 2024

‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ के तीन साल पूरे होने पर वाराणसी में सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

विश्व प्रसिद्ध ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ के उद्घाटन के तीन साल पूरे होने के अवसर पर वाराणसी में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था।

Follow: Google News Icon
  • share
Kashi Vishwanath Dham
Kashi Vishwanath Corridor | Image: Ani

विश्व प्रसिद्ध ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ के उद्घाटन के तीन साल पूरे होने के अवसर पर वाराणसी में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था। समारोह 10 दिसंबर से शुरू हुआ और 13 दिसंबर तक जारी रहेगा। 

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का लोकार्पण किया था। उस भव्य और दिव्य कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 दिसंबर से धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई जो 13 दिसंबर तक जारी रहेगी।’’

उन्होंने कार्यक्रमों का विवरण देते हुए कहा, ‘‘धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 दिसंबर को पंचमुखी गणेश जी मंदिर (ढुंढिराज गणेश के सन्निकट) में विशिष्ट शास्त्रीय पूजन के साथ सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान पूजन, नवग्रह आराधना एवं महामृत्युंजय होम का आयोजन संपन्न किया गया। इसमें विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ एवं गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने पूजा अर्चना की। 12 दिसंबर से मंदिर प्रांगण में महा रुद्र पाठ का आयोजन किया जाएगा।’’

10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रहों का अभिषेक शास्त्रों में वर्णित विधि से संपन्न किया जाएगा। दोपहर एक बजे सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में चतुर्वेद परायण भी किया जाएगा जो शाम तक जारी रहेगा। मिश्रा ने बताया कि 13 दिसंबर को प्रदोष तिथि भी है इसलिये इस दिन नंदी अभिषेक भी संपन्न किया जाएगा। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक में किया जाएगा। इस दौरान मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, प्रख्यात सितार वादक देवव्रत मिश्र एवं प्रख्यात भजन गायक एवं हिंदी फिल्म गायक अभिजीत घोषाल अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा भगवान विश्वनाथ की आराधना करेंगे। मिश्रा ने बताया, ‘‘इस दौरान चौक परिसर में मंदिर न्यास के अर्चकों और कर्मचारियों इत्यादि के लिए निःशुल्क नेत्र परिक्षण एंव लघु उपचार शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय के सहयोग से किया जाएगा।’’

यह भी पढ़ें: 'मुसलमानो... चेहरा अच्छे से पहचान लो', वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी

Updated 13:39 IST, December 11th 2024