Published 11:25 IST, August 15th 2024
प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने में सफल हुए, ग्लोबल संस्थानों का भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की दिशा सही है, भारत की गति तेज है और भारत के सपनों में सामर्थ है।
PM Narendra Modi: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की दिशा सही है, भारत की गति तेज है और भारत के सपनों में सामर्थ है। उन्होंने कहा कि इन सबके साथ संवेदनशीलता का हमारा मार्ग हमारे लिए ऊर्जा में एक नई चेतना भरता है।
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मुझे विश्वास है कि रोजगार और स्वरोजगार में नए रिकॉर्ड के अवसर पर हमने काम किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने में आज हम सफल हुए हैं। ग्लोबल ग्रोथ में भारत का योगदान बढ़ा है। भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ा हुआ है, जो पहले से दोगुना पहुंचा है। ग्लोबल संस्थानों का भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है।
पीएम मोदी ने कोरोना काल को याद किया
इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना काल को याद किया। साथ ही उन्होंने कहा, 'कोरोना की वैश्विक महामारी के बीच सबसे तेजी से इकॉनोमी को बेहतर बनाने वाला कोई देश है तो वो भारत है, तब लगता है कि हमारी दिशा सही है। जब जात-पात, मत-पंथ, इन सबसे ऊपर उठकर हर घर तिरंगा फहराया जाता है, तब लगता है देश की दिशा सही है। आज पूरा देश तिरंगा है, हर घर तिरंगा है। ना जात है, ना पात है, ना कोई ऊंच है ना नीच है, सभी भारतीय हैं। यही हमारी दिशा की ताकत है।'
हमारी दिशा और गति दोनों सामर्थवान- PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालते हैं, तब हमारा विश्वास पक्का हो जाता है कि हमने गति को बराबर मेंटेन किया है और सपनों का साकार दूर नहीं है। जब 100 से अधिक आकांक्षी जिले अपने-अपने राज्य के अच्छे-अच्छे दिनों की स्पर्धा करते हैं, बराबरी करने लगे हैं तो हमें लगता है कि हमारी दिशा और गति दोनों सामर्थवान हैं।
Updated 11:25 IST, August 15th 2024