अपडेटेड 9 January 2023 at 16:46 IST

उत्तर प्रदेश : संरक्षण गृह में बंदी किशोर की संदिग्ध हालात में मौत की न्यायिक जांच की सिफारिश

मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी किशोर संरक्षण गृह में रविवार को 17 साल के लड़के की संदिग्ध हालात में मौत के मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश की गयी है

Follow : Google News Icon  
pc : pti
pc : pti | Image: self

मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी किशोर संरक्षण गृह में रविवार को 17 साल के लड़के की संदिग्ध हालात में मौत के मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश की गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिला परिवीक्षा अधिकारी सतीश गौतम ने बताया कि रविवार को एक सरकारी संरक्षण गृह में बंद हिमांशु (17) नामक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिला प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश की है। इसके लिये जिला न्यायाधीश को पत्र लिखा गया।

कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि हिमांशु को पिछले साल हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नाबालिग होने के कारण 23 मई 2022 को उसे संरक्षण गृह भेजा गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को हिमांशु बेसुध हालत में पाया गया था। उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 9 January 2023 at 16:21 IST