sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:42 IST, October 18th 2024

बिहार में JDU को BJP से कम सीट मिलेगी, तब भी नीतीश कुमार CM होंगे? सम्राट चौधरी का चौंकाने वाला जवाब

रिपब्लिक भारत समिट के दमदार डिप्टी सीएम सत्र में बताया कि क्या बिहार में JDU को BJP से कम सीट मिलेगी, तब भी नीतीश कुमार CM होंगे? सुनिए क्या था उनका जवाब।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Bihar Deputy CM Samrat Choudhary
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी | Image: Republic

RBharat Summit: रिपब्लिक भारत समिट के दमदार डिप्टी सीएम सत्र में बताया कि क्या बिहार में JDU को BJP से कम सीट मिलेगी, तब भी नीतीश कुमार CM होंगे? दरअसल, बिहार कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने माथे पर पगड़ी बांधकर प्रण लिया था कि जब तक वो नीतीश कुमार को सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिलवा देते, तबतक वो उसे नहीं उतारेंगे। हालांकि, आज बिहार में NDA की सरकार है। 

अपने सवालोंके जवाब पर उन्होंने कहा, “आज तो मैं मानता ही हूं। नीतीश जी पहले सीएम है, जो 75 वर्षों तक लगातार काम किया। इस वजह से वो लगातार 18-19 वर्षों से वो सीएम हैं। 2020 में नीतीश कुमार के 42 सीट आई थी और हमारे 78 सीट आई थी। हमारे सीएम नीतीश होंगे, तो 2020 में हमने सीएम माना, 2024 में फिर माना। तब भी हमें दिल्ली में उनकी जरूरत नहीं थी। मेरा स्पष्ट मानना है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ काम करती रहेगी। सीएम को लेकर आखिरी फैसला पार्टी नेतृत्व का होगा।”

पगड़ी उतारने को लेकर क्या बोले सम्राट चौधरी?

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जब पूछा गया कि उन्होंने प्रण लिया था कि नीतीश कुमार को जबतक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिलवा देते, तबतक पगड़ी नहीं उतारेंगे। अब उनको ही साथ कर लिया। इसपर सम्राट चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री को हटाने का प्रण था। मैंने हटाया, उनका इस्तीफा कराया उसके बाद उनको समर्थन दिया। जो जनता को कमिटमेंट दिया था वही पूरा किया। शपथ इस्तीफे की थी, जिसको पूरा किया। 15 साल तक लालू जी बिहार के सीएम रहे पर किसी को आरक्षण नहीं दिया। लालू जी आरक्षण विरोधी हैं उनको सत्ता चाहिए। वो कहते थे की रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा लेकिन वो राजा भी लाये और राजकुमार भी लाये और राजकुमारी भी लाए।”

असुर शक्तियों वाले बयान पर क्या बोले डिप्टी सीएम?

असुर शक्तियों वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट है कि लालू यादव का पूरा परिवार बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। किसी ने बिहार को पूरी तरह से लूटने का काम किया है, तो वो लालू परिवार ने। वो अगर सत्ता में हैं, एक बात तय है कि वो तो लूटेंगे ही।

सरकारी आवास में रहने वाले सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा, “मेरी रहने की इच्छा नहीं है और रहूंगा भी नहीं। काम करूंगा। 2016 से मैं अपने माता-पिता के बने घर में रहता हूं। हम जनता के लिए काम करने आए हैं। ये क्यों चिंता करना कि सरकार का काम करने वाला व्यक्ति बड़े घर में रहेगा। दिल्ली में हमने देखा कि मुख्यमंत्री 5 साल घर की चिंता में ही रह गए। पटना, लखनऊ सब देख लिया।”

इसे भी पढ़ें: घर से टोटी और AC गायब... तेजस्वी पर लगे आरोप में कितनी सच्चाई? डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने दिया जवाब
 

अपडेटेड 18:25 IST, October 18th 2024