sb.scorecardresearch

Published 09:38 IST, August 21st 2024

'25 लाख आदमी थे, उसी दिन निपट जाता केस',राकेश टिकैत ने दी बांग्लादेश जैसे हश्र की चेतावनी; BJP भड़की

राकेश टिकैत के बयान को बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने शर्मनाक बताया है। पूनावाला कहते हैं- 'बांग्लादेश के टेंपलेट को यहां दोहराने की खुली धमकी! शर्मनाक!'

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kisan Leader Rakesh Tikait and BJP Leader Shehzad Poonawalla
शहजाद पूनावाला ने किसान नेता राकेश टिकैत को जवाब दिया। | Image: Facebook

Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। टिकैत ने भारत में बांग्लादेश जैसे हश्र की चेतावनी दी है। राकेश टिकैत कह रहे हैं कि पिछली बार लोग बहक गए थे और लाल किले पर पहुंच गए थे, लेकिन 25 लाख लोग उस दिन संसद की तरफ चले जाते तो सारा का सारा केस निपट जाता। किसान नेता का यहां तक कहना है कि उस समय चूक हो गई थी और इस बार तैयारी है और ये होगा जरूर, सरकार ढूंढे नहीं मिलेगी। टिकैत के बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है।

राकेश टिकैत के बयान को बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने शर्मनाक बताया है। पूनावाला कहते हैं- 'बांग्लादेश के टेंपलेट को यहां दोहराने की खुली धमकी! शर्मनाक! क्या ये संविधान बचाओ है?' टिकैत ने अपने बयान में कहा था, 'बांग्लादेश में 15 साल से जो सत्ता पर काबिज थी और विपक्ष के नेता जेल में बंद थे, तो यही हश्र होता है। यही हाल यहां (भारत में) होगा। ये (बीजेपी) लोग ढूंढे नहीं मिलेंगे। जनता बहुत गुस्से में है।' राकेश टिकैत ने आगे कहा, 'जब आंदोलन के समय किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली गए थे तो बहका दिया गया था कि लालकिले पर चले जाओ, अगर ये लोग उस दिन संसद चले जाते तो सारा का सारा काम उसी दिन हो जाता।' टिकैत उसे एक चूक बता रहे हैं और आगे भी आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

कोलकाता केस पर भी राकेश टिकैत को जवाब

शहजाद पूनावाला ने टिकैत के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें किसान नेता ने कोलकाता रेप कांड को सरकार गिराने की एक साजिश बताया। टिकैत ने अपने बयान में कहा था, 'कोलकाता में रेप और हत्या हुई, जिसका केस उन (आरोपियों) पर दर्ज हो गया। लेकिन पूरे देश में मामले को हाईलाइट करना, क्या सरकार को बदनाम करने की साजिश है। इसके पीछे बंगाल में सरकार गिराना और राष्ट्रपति शासन लगाना ही मकसद है।' इसी दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि, 'उसके बाद हश्र बांग्लादेश जैसा होगी फिर।'

राकेश टिकैत के इस बयान के बाद पूनावाला ने पूछा, 'क्या सुप्रीम कोर्ट ध्यान भटकाने वाली साजिश का हिस्सा था, जब उसने आरजी कर मुद्दे पर बंगाल सरकार की आलोचना की थी? क्या पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाली माता-पिता, डॉक्टर्स और प्रदर्शनकारी साजिश का हिस्सा हैं?' ये राकेश टिकैत की शर्मनाक सोच है। वो कांग्रेस ईको-सिस्टम के बेहद करीब हैं। पूनावाला ने कहा कि क्या INDI गठबंधन इसकी निंदा करेगा। क्या प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अखिलेश यादव इस बात का खंडन करेंगे या चुप रह जाएंगे।

शहजाद पूनावाला ने लगाए गंभीर आरोप

पूनावाला ने कहा कि हम देख रहे हैं कि कैसे पश्चिम बंगाल में व्यवस्थागत और संस्थागत तरीके से सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई है। लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है, पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। डॉक्टर्स को समन भेजे जा रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि क्या इस पर 'संविधान बचाओ' वाले कुछ कहेंगे?

यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड में एक्‍ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को मिली रेप की धमकी
 

Updated 09:38 IST, August 21st 2024