sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:28 IST, June 7th 2024

BREAKING: संसदीय दल नेता के रूप में मोदी के नाम का राजनाथ ने रखा प्रस्ताव, शाह ने किया अनुमोदन

बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने NDA के संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है। दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक हो रही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
rajnath singh,narendra modi
राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। | Image: Video Grab

NDA Meeting: 18वीं लोकसभा के चुनावों में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में NDA (National Democratic Alliance) की बड़ी बैठक हो रही है। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित आज की बैठक में NDA का संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। मीटिंग शुरू होने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने NDA के संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है। अमित शाह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन और समर्थन किया है।

सेंट्रल हॉल में मीटिंग के दौरान पहले जेपी नड्डा ने चुनावों में जीत को लेकर अपना भाषण दिया। उसके बाद राजनाथ सिंह ने बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में PM नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है।

अमित शाह ने किया अनुमोदन

राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने प्रसातव का अनुमोदन किया। उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि ये प्रस्ताव सिर्फ यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है। ये देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। ये देश की आवाज है कि नरेंद्र मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में टूटा कांग्रेस-आप का गठबंधन! बीजेपी बोली- यही इंडी का असली चेहरा
 

अपडेटेड 12:49 IST, June 7th 2024