sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:26 IST, May 27th 2024

राजकोट अग्निकांड में बड़ा एक्शन, पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव समेत 2 अधिकारियों पर गिरी गाज

गुजरात सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजीव भार्गव और राजकोट म्युनिसिपल कमिश्नर आनंद पटेल का ट्रांसफर कर दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Rajkot Fire
राजकोट अग्निकांड में बड़ा एक्शन | Image: Republic
Advertisement

Rajkot Fire Updates: गुजरात के राजकोट में TRP गेम जोन में आग लगने से बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई। अब इस मामले में कार्रवाई का दौर जारी है। इस मामले में अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 7 अधिकारी सस्पेंड हो चुके है। वहीं अब गुजरात सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजीव भार्गव और राजकोट म्युनिसिपल कमिश्नर आनंद बाबूलाल पटेल का ट्रांसफर कर दिया है।

अब राजकोट के नए पुलिस कमिश्नर बृजेश झा होंगे और राजकोट नगर आयुक्त आनंद बाबूलाल पटेल की जगह डीपी देसाई जिम्मेदारी संभालेंगे। TRP गेम जोन अग्निकांड में यह गुजरात सरकार का सबसे बड़ा एक्शन है। इसके अलावा राजकोट शहर की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन, यातायात और अपराध) विधि चौधरी और राजकोट के डीसीपी-जोन 2, सुधीर कुमार जे देसाई का भी तबादला कर दिया गया है।

3 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। राजकोट पुलिस ने गेम जोन का संचालन करने वाली रेसवे इंटरप्राइज के एक साझेदार राहुल राठौर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस 2 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में TRP गेम जोन के छह साझेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोपों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में धवल कॉरपोरेशन के मालिक धवल ठक्कर और रेसवे इंटरप्राइज के साझेदार अशोक सिंह जडेजा, किरित सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौर को आरोपी बनाया है।

नियमों का नहीं हुआ पालन

गेम जोन में शनिवार शाम लगी भीषण आग में 4 बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग झुलस गए थे। FIR के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों ने गेम जोन बनाने के लिए मेटल शीट फैब्रिकेशन का उपयोग करके करीब दो-तीन मंजिला ऊंचा, 50 मीटर चौड़ा और 60 मीटर लंबा ढांचा बना रखा था। संचालकों के पास उचित अग्निशमन उपकरण भी नहीं थे और उन्होंने स्थानीय अग्निशमन विभाग से NOC नहीं ली थी। इस बीच, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई SIT ने आगे की जांच के लिए गेम जोन की सभी फाइल जब्त कर ली है।

ये भी पढ़ें: बेबी केयर में 7 मासूमों की मौत के बाद जागी दिल्ली सरकार, अस्पतालों को फायर ऑडिट रिपोर्ट देने को कहा  

19:05 IST, May 27th 2024