sb.scorecardresearch

Published 08:56 IST, May 26th 2024

राजकोट अग्निकांड मामले में गेमिंग जोन के मालिक समेत 4 गिरफ्तार, बच्चों समेत अबतक 27 की मौत

राजकोट अग्निकांड मामले में बच्चों समेत अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई बच्चे अभी लापता हैं। मामले में गेमिंग जोन के मालिक समेत 4 लोग अरेस्ट हुए।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Rajkot Gaming Zone Fire
राजकोट गेमिंग जोन फायर मामले में 4 गिरफ्तार | Image: PTI

राजकोट अग्निकांड मामले में बच्चों समेत अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई बच्चे अभी लापता हैं। मामले में गेमिंग जोन के मालिक समेत 4 लोग अरेस्ट हुए। घटना की जांच के लिए रात को ही SIT की टीम गठित कर दी गई। अबतक 7 लोगों को हिरासत में लिया गया। 

वहां मौजूद मालिक, मैनेजर, सुपरवाइजर और एक अन्य स्टाफ सदस्य को हिरासत में ले लिया गया। वहां मौजूद स्टाफ के 45 सदस्यों में से कई स्टाफ सदस्य मौके से भाग गए थे और फिलहाल राजकोट पुलिस की एक टीम प्रमुख स्टाफ सदस्यों की तलाश कर रही है।

शवों की पहचान के लिए होगा DNA टेस्‍ट

गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक गेम जोन में भीषण आग लगने से बच्चों समेत अब तक 27 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में जिस तरह मासूमों की मौत हुई वो कई सवाल खड़े करती है। गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने बच्चे अपने परेंट्स के साथ राजकोट शहर के कालावड रोड स्थित टीआरपी गेम (TRP Game Zone) जोन में पहुंचे थे। उन मासूमों को कहां पता कि वो अपने माता-पिता के साथ आखिरी सफर पर है। आग का तांडव ऐसा था कि शवों की पहचान करना भी मुश्किल है।

घटना के संबंध में जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि इस गेमिंग जोने में फाइबर के एक ढांचे में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरे जोन को अपने चपेट में लिया। भीषण आग के कारण टीआरपी गेम जोन का पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया। छुट्टी का मजा लेने बच्चे अक्सर इस टीआरपी गेम जोन में जाते थे।

वीकेंड की वजह से थी भीड़

TRP गेमिंग जोन में जब अगलगी की घटना हुई थी उस समय हुई जब अच्छी-खासी संख्या में लोग अंदर मौजूद थे,छुट्टी के दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में परेंट्स अपने बच्चों को लेकर यहां पहुंचे थे। वीकेंड पर 99 रुपए एंट्री फीस की स्कीम रखी गई थी। बताया जा रहा है कि कार रेसिंग के लिए गेमिंग जोन में भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल भी जमा किया गया था। आग के भयावह रूप धारण में करने में यह भी बड़ा कारण बना।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली में आग की एक और दर्दनाक घटना, पार्किंग में लगी आग घर तक फैली; 3 की मौत

Updated 15:03 IST, May 26th 2024