sb.scorecardresearch

Published 20:07 IST, September 13th 2024

राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा मामले में बेसमेंट मालिकों को राहत, 30 जनवरी तक मिली अंतरिम जमानत

राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा मामले में बेसमेंट मालिकों को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने चारों बेसमेंट मालिकों को जमानत दे दी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
What Led To Sudden Drowning of Students at IAS Coaching Centre in Delhi's Rajendra Nagar?
दिल्ली कोचिंग हादसा मामले के 4 आरोपियों को मिली जमानत। | Image: ANI

राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से कोचिंग संस्था के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाने वाले 4 मालिकों को राहत दी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने चारों बेसमेंट मालिकों को 30 जनवरी तक अंतरिम जमानत दी। जिनको जमानत मिली है, उनमें परविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह का नाम शामिल है।

दिल्ली HC ने जमानत देते हुए शर्त के तौर पर 5 करोड़ की रकम भी रेड क्रॉस सोसायटी के पास जमा कराने को कहा है। इसके अलावा हाई कोर्ट ने एलजी वीके सक्सेना से आग्रह किया कि वो हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करें। कमेटी सुनिश्चित करें कि कोई कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन न करें।

कोचिंग चलाने के लिए तय कर सकते एक उपयुक्त जगह: दिल्ली HC

साथ ही कोर्ट ने सुझाव दिया है कि सरकार चाहे तो राजधानी दिल्ली में एक उपयुक्त जगह निर्धारित कर सकती है, जहां ये सब कोचिंग सेंटर चले। ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से हुई मौत से संबंधित मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेजे गए थे आरोपी

इससे पहले 4 सितंबर, बुधवार को कोर्ट ने इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निशांत गर्ग ने अभिषेक गुप्ता, देशपाल सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह और परविंदर सिंह को 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जस्टिस ने CBI द्वारा दायर आरोपियों की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाले एक आवेदन पर यह आदेश पारित किया था।

ये है पूरा मामला

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 बच्चों की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं कि बारिश की वजह से कोचिंग के बेसमेंट अचानक से सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया।

हादसे के वक्त लाइब्रेरी में 25-30 से भी ज्यादा छात्र मौजूद थे। दिल्ली अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को लगभग 7 बजे राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने की खबर मिली, जिसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब चुका था। कई छात्र लापता थे। बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया तो हादसे में हुई मौतों का पता चला।

इसे भी पढ़ें: क्या आप कभी अपने बेटे से पूछते हो वो देर रात कहां जा रहा? RG कर रेपकांड पर जेनेवा में बोले एस जयशंकर

Updated 20:07 IST, September 13th 2024