sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:20 IST, December 29th 2024

Rajasthan Weather: कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, कई जगहों पर घना कोहरा

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और अनेक स्थानों पर घना से अति घना कोहरा रहा। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather: कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, कई जगहों पर घना कोहरा | Image: PTI

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और अनेक स्थानों पर घना से अति घना कोहरा रहा। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कोटा में हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि राजस्थान में जयपुर सहित अनेक शहरों में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक और कोटा में घने कोहरे के कारण राजमार्ग पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान (24.5 डिग्री सेल्सियस) बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान (2.2 डिग्री सेल्सियस) माउंट आबू में दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री, सीकर में 5.7 डिग्री, फतेहपुर में 6.2 डिग्री, चूरू और श्रीगंगानगर में 6.4 डिग्री, अजमेर में 6.9 डिग्री, पिलानी में सात डिग्री तथा संगरिया एवं जालौर में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने और न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट होने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें - दादा खेत में, चाचा रूम में और पापा बांधकर करते थे 12 साल की मासूम से रेप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:20 IST, December 29th 2024