Published 07:42 IST, December 12th 2024
Rajasthan: CM के काफिले में घुसी टैक्सी, रोकने की कोशिश की तो ASI को कुचला; मौत, कई घायल
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में एक ASI की मौत हो गई।
राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक टैक्सी घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों में टक्कर मार दी। हादसे में एक ASI की मौत हो गई। जबकि चार पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम ने घायलों को खुद की गाड़ी में भी अस्पताल पहुंचाया। हादसा अक्षय पात्र चौराहे पर हुआ।
जयपुर में बुधवार को एक टैक्सी ने सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल दो गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। यातायात पुलिस के ASI ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की मगर ड्राइवर उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में एएसआई समेत सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान ASI ने दम तोड़ दिया। भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है।
CM भजन लाल शर्मा ने जताया दुख
CM भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा: "आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) सुरेंद्र के निधन व अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है। इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
गलत दिशा से आ रही कार काफिले में घुसी
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार को जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ जब मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। गलत दिशा से आई एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। काफिले में शामिल एक अन्य वाहन की भी टैक्सी से टक्कर हो गई।
ASI के सिर में चौट लगने से मौत
जयपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में भर्ती करवाया गया। यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह चौराहे पर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे। टैक्सी में सवार पवन कुमार और अमित कुमार भी हादसे में घायल हो गए जिनका इलाज जयपुर के अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है।
सीएम ने अपनी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोकी और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। सीएम ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की तथा उनका हालचाल जाना। घटना के बाद सीएम लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
Updated 07:46 IST, December 12th 2024