पब्लिश्ड 20:44 IST, September 1st 2024
Rajasthan: व्यक्ति ने की दुधमुंहे बेटे की हत्या, बुरी आत्मा का प्रभाव
राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को 38 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपने दुधमुंहे बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को 38 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपने दुधमुंहे बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी का दावा है कि उसने ‘बुरी आत्मा’ के प्रभाव में आकर यह अपराध किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कपरेन पुलिस थाना के प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि कथित घटना सुबह करीब पांच बजे डॉलर गांव में घटी। उन्होंने बताया कि 10 महीने का अंश अपनी मां गायत्री के साथ सो रहा था, तभी आरोपी जितेंद्र बैरवा उर्फ जित्तू ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया।
पुलिस ने बताया कि…
पुलिस ने बताया कि परिजन आनन-फानन में अंश को स्थानीय अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सिंह ने बताया कि बैरवा मूल रूप से बदुन्दा गांव का रहने वाला है और करीब एक साल से पत्नी और बेटे के साथ अपने ससुराल डॉलर गांव में रह रहा था। उन्होंने बताया कि वह कथित भूत-प्रेत से मुक्ति पाने के लिए झाड़फूंक करने वाले एक ओझा के पास जाता रहता था।
ये भी पढ़ें - Lucknow: सुसाइड करने वाली थी महिला, इंस्टाग्राम AI ने ऐसे बचा ली जान...
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 20:44 IST, September 1st 2024