sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:38 IST, September 1st 2024

Rajasthan: मुख्यमंत्री शर्मा ने की मोदी से मुलाकात, कहा- शिष्टाचार भेंट

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। अधिकारियों के मुताबिक, यह शिष्टाचार भेंट है।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा | Image: Facebook

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। अधिकारियों के मुताबिक, यह शिष्टाचार भेंट है। शर्मा ने इस मुलाकात के फोटो साझा करते हुए 'एक्स' पर लिखा कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने लिखा…

उन्होंने लिखा, “इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विविध योजनाओं के संदर्भ में उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।” शर्मा के अनुसार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए, उनकी सरकार 'विकसित भारत, विकसित राजस्थान' के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी से राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की। इसके अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और जनहित से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात कर चर्चा की।

बयान के मुताबिक, वह केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मिले और जयपुर में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले “राइजिंग राजस्थान” इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षण सहित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें - Lucknow: सुसाइड करने वाली थी महिला, इंस्टाग्राम AI ने ऐसे बचा ली जान...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 20:38 IST, September 1st 2024