Published 06:36 IST, September 11th 2024
Rajasthan: एसीबी ने किया वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार, रिश्वत लेने का मामला
राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर में वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर में वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एसीबी महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने उसके रिसॉर्ट की जीएसटी सर्वे रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी की टीम ने संयुक्त आयुक्त रवींद्र जैन को किया गिरफ्तार…
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने संयुक्त आयुक्त रवींद्र जैन को मंगलवार को उदयपुर में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 06:36 IST, September 11th 2024