अपडेटेड 26 March 2022 at 21:51 IST

Rajasthan Gang-rape Case: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान; डीजीपी को 3 दिनों के भीतर कार्रवाई के निर्देश

NCW ने कहा कि चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर राजस्थान सामूहिक बलात्कार पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

Follow : Google News Icon  
Image: ANI
Image: ANI | Image: self

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शनिवार को राजस्थान के डीजीपी को राज्य में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए, जिसमें कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा को एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है। आयोग ने कहा कि अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सभी आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी  करने के लिए कहा है। प्रेस रीलिज जारी कर कहा गया है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में एनसीडब्ल्यू को तीन दिनों के भीतर सूचित किया जाना चाहिए।

"राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को एक मीडिया रिपोर्ट मिली है जिसमें कहा गया है कि एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया और बाद में उसे ब्लैकमेल किया गया। यह भी आरोप लगाया गया है कि एक आरोपी विधायक का बेटा है।"

मामले का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष रेखा शर्मा एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, "राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को हस्तक्षेप करने और मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए लिखा है।"

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम के मारग्राम से बरामद किया 40 कच्चा बम; दिए गए जांच के आदेश

Advertisement

"आयोग ने पीड़िता की सुरक्षा और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है। पीड़ित को परामर्श भी प्रदान किया जाना चाहिए। आयोग ने डीजीपी को राजस्थान पुलिस द्वारा इस तरह के अपराध रोकथाम के लिए किए गए उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी भेजने का भी निर्देश दिया है। कार्रवाई 3 दिनों के भीतर आयोग को सूचित की जानी चाहिए "।

ये भी पढ़ें- केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए COVID-19 गाइडलाइन में किया बदलाव; 'pat-down Search' फिर से शुरू

Advertisement

मंडावर थाना के एसएचओ मीणा के अनुसार मीना ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर नाबालिग को नशीला पदार्थ देकर अपहरण कर लिया और महुआ-मंडावर रोड स्थित समलेटी पैलेस होटल में ले गया। अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के बाद उन्होंने पीड़िता को धमकाया। रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया था, जिसने उससे 15.40 लाख रुपये और जेवर निकालने की कोशिश की थी। विधायक के बेटे दीपक मीणा, विवेक शर्मा निवासी ठुमदा और नेत्रम समलेटी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 26 March 2022 at 21:47 IST