sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:55 IST, January 26th 2025

Rajasthan: कई स्थानों पर सर्दी बरकरार, मौसम विभाग ने दी जानकारी

राजस्थान के अनेक स्थानों पर सर्दी बरकरार है और बीते चौबीस घंटे में कुछ स्थानों पर पारा तीन से चार डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

Rajasthan Weather Update
Rajasthan: कई स्थानों पर सर्दी बरकरार, मौसम विभाग ने दी जानकारी | Image: Representational

राजस्थान के अनेक स्थानों पर सर्दी बरकरार है और बीते चौबीस घंटे में कुछ स्थानों पर पारा तीन से चार डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री, चूरू में 3.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री, पिलानी में पांच डिग्री, चित्तौड़गढ़ व अलवर में 5.1 डिग्री, डबोक में 5.7 डिगी, वनस्थली व बीकानेर में 6.2 डिग्री, कोटा में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में मौसम आम तौर पर शुष्क रहा।

विभाग के मुताबिक…

विभाग के मुताबिक, जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.8 डिग्री व आठ डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क व सामान्य रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी का अनुमान जताया है।

राजस्थान के सभी शहरों में शनिवार को दिनभर आसमान साफ रहा। सर्द हवाएं चलने से जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, सिरोही, हनुमानगढ़, अलवर में दिन में भी ठंडक रही। विभाग के अनुसार, जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 21.5, अलवर में 22, उदयपुर में 22.4, बारां में 22.6, हनुमानगढ़ में 23.7, सिरोही में 19.9 और कोटा में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री जैसलमेर में अधिकतम तापमान 25.5, जोधपुर, बीकानेर में 25.8, बाड़मेर में 27.4, अजमेर में 24.9, डूंगरपुर में 26.3 और जालोर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें - क्या आपको भी हो रही है लगातार खांसी? ये समस्याएं कर रही हैं आपका इंतजार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:55 IST, January 26th 2025