sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:11 IST, May 8th 2024

पत्नी को नशा देकर गैरमर्दों को परोसता था पति, देवर-ससुर ने भी किया रेप; कंपा देगी दरिंदगी की कहानी

राजस्थान के चूरू में रिश्‍तों को शर्मसार करने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
पत्नी को नशा देकर गैरमर्दों को परोसता था पति, देवर-ससुर ने भी किया रेप; कंपा देगी दरिंदगी की कहानी
पत्नी को नशा देकर गैरमर्दों को परोसता था पति, देवर-ससुर ने भी किया रेप; कंपा देगी दरिंदगी की कहानी | Image: pixabay

Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू में रिश्‍तों को शर्मसार करने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक पति (Husband) के खिलाफ उसकी पत्‍नी ने जबरन दूसरों के साथ शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनवाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, महिला ने देवर और सुसर सहित 8 लोगों पर रेप (Rape) का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बीदासर तहसील की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। महिला का पति उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अज्ञात व्यक्तियों से उसका शाररिक संबंध बनवाता है।

पहले देता नशा फिर गैरमर्दों के सामने परोस देता था

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति पिछले 15-20 सालों से लगातार उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दूसरे लोगों से शारीरिक संबंध बनवाता है। महिला ने आरोप लगाया कि वह जब भी इस बात के लिए मना करती है, तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता है। उसने अपने ससुर और देवर समेत 8 नामजद लोगों के खिलाफ भी रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

इसे भी पढ़ें- बिस्तर पर वहशी बेगम, शौहर के उतारे कपड़े, सिगरेट से दागा प्राइवेट पार्ट फिर...रूह कंपा देगा VIDEO

गला काटने के लिए दौड़ा पति

पीडि़ता ने बताया कि जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। उसने बताया, एक दिन पति ने धारदार हथियार से उसका गला काटने की भी कोशिश की, जिससे वह घायल हो गई थी। मौका देकर वह वहां से फरार हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीडि़ता वर्तमान में सीकर में है जहां उसका इलाज चल रहा है। 

महिला के बच्चे उसके भाई के साथ रहते हैं। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी है। मुझे डर है कि कहीं आरोपी उसके भाई और बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा दें। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- निर्वस्‍त्र कर पीटा, जलाया, प्राइवेट पार्ट में बांध दी ईंट...कानपुर में NEET छात्र से हैवानियत

अपडेटेड 11:25 IST, May 8th 2024