sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:51 IST, May 20th 2024

Rajasthan Board 12th Result Out:12वीं का रिजल्ट जारी, कॉमर्स अव्वल 98.95% छात्र पास; यहां करें चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
RBSE 12th result 2024
RBSE 12th result 2024 | Image: PTI

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा सोमवार, 20 मई को कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। ऐसी पहली बार हुआ है जब बोर्ड ने आर्टस, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट एक साथ जारी किया है।

RBSE 12वीं परिणाम 2024 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत इस प्रकार हैं। आरबीएसई 12वीं आर्टस - 96.88%, आरबीएसई 12वीं साइंस- 97.73% और आरबीएसई 12वीं कॉमर्स - 98.95%। 12वीं कक्षा के छात्र अपना परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।

RBSE ने जारी किए 12वीं के परिणाम

राजस्थान बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर महेशचंद्र ने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जिन छात्रों ने साल 2023-24 के लिए राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के एग्जान दिए थे वो एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालकर RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

आरबीएसई 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र अपना मार्कशीट की हार्ड कॉपी कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, जो छात्र 12 वीं की मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। इसके लिए छात्र को ये स्टेप फ्लो करने होंगे।

राजस्थान बोर्ड परिणाम 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, राजस्थान बोर्ड परिणाम 2024 लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा परिणाम 2024 के लिए प्रासंगिक स्ट्रीम चुनें।
अपना रोल नंबर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद 12वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर शो होगा।
इसके बाद छात्र अपने मार्कशीट को डाउनलोड कर रख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: हीट वेव ने बढ़ाई मुश्किल; आठवीं क्लास तक के स्कूल बंद

अपडेटेड 14:18 IST, May 20th 2024