sb.scorecardresearch

Published 15:26 IST, November 29th 2024

Rajasthan: 'गोलियों से भून...', BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की मिली धमकी

भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ को एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को फोन कर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी। राठौड़ ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Madan Rathod received death threat
मदन राठौड़ को जान से मारने की मिली धमकी | Image: Agencies

भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ को एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को फोन कर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी। राठौड़ ने यह जानकारी दी। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। राज्यसभा सदस्य राठौड़ को जब धमकी मिली वह दिल्ली में थे।

उन्होंने एक कॉल आने पर जैसे ही फोन उठाया, दूसरी तरफ से व्यक्ति ने उन्हें गालियां देते हुए धमकी दी कि वह उन्हें गोली मार देगा। राठौर ने दिल्ली से पीटीआई-भाषा को बताया, 'एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और गोली मारने की धमकी दी।' उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

अधिकारियों के अनुसार घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य नेताओं ने राठौड़ को फोन कर घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: SC ने जामा मस्जिद विवाद पर निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक

Updated 15:26 IST, November 29th 2024