sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:49 IST, November 27th 2024

BREAKING: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने मंजूर की याचिका, सभी पक्षकारों को नोटिस

राजस्थान के अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावा वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर कर ली है। मामले में सभी पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Parallel protests erupted across India, condemning Israeli actions in Gaza.
अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा | Image: PTI representative

Rajasthan Ajmer Dargah: संभल के जामा मस्जिद में सर्वे की अनुमती देने के बाद उसपर जमकर बवाल हुआ। सर्वे करने के लिए जब टीम जामा मस्जिद पहुंची को पथराव की घटना सामने आई, जिसने काफी हिंसक रूप ले लिया। इस बीच खबर आ रही है कि अजमेर के दरगाह में शिव मंदिर का दावा किया गया है।

अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका को अजमेर सिविल न्यायालय पश्चिम ने सुनने योग्य माना है। कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को नोटिस देकर पक्ष रखने को भी कहा है।

हिंदू सेना संगठन ने दाखिल की याचिका

बता दें, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से यह याचिका दाखिल की गई थी। वादी विष्णु गुप्ता की याचिका पर संज्ञान लेते हुए जस्टिस मनमोहन चंदेल ने दरगाह कमेटी, अस्पसंख्यक मामलात व एएसआई को समन नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।

2022 में पूर्व सीएम गहलोत और केंद्र को लिखी थी चिट्ठी

कोर्ट ने मामले में 5 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय की है। हिंदू संगठन लगातार लंबे समय से दावा करता आ रहा है कि यहां मंदिर हुआ करता था। हिंदू संगठन महाराणा प्रताप सेना ने 2022 में अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा किया था। इस मामले में उन्होंने राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी। महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारियों ने चिट्ठी के साथ एक तस्वीर भी भेजी थी, जिसमें दरगाह की खिड़कियों पर स्वास्तिक के निशान होने का दावा किया गया था।

संभल हिंसा मामले में अबतक 7 FIR दर्ज

वहीं संभल में हुई हिंसा के मामले में मुरादाबाद के डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 7 FIR दर्ज की गई हैं, 22 लोगों को नामजद किया गया है और 27 को गिरफ्तार किया गया है। 74 लोगों की पहचान की गई है और अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हमारी प्राथमिकता स्थिति को सामान्य करना है। लोग सहयोग कर रहे हैं, न केवल जांच के लिए, बल्कि स्थिति को सामान्य करने के लिए भी। फिलहाल हम सबूत एकत्रित करने का काम कर रहे हैं, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'मंदिर तोड़ रहे, हिंदू की बेटियों की इज्जत...', बांग्लादेश में बवाल पर गिरिराज ने कर डाली बड़ी मांग
 

अपडेटेड 18:53 IST, November 27th 2024