sb.scorecardresearch

Published 13:04 IST, December 12th 2024

बारिश: IMD ने केरल के 4 जिलों में जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'

केरल के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के चार जिलों में आज के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Kerala
केरल के 4 जिलों में जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट' | Image: instagram

केरल के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के चार जिलों में आज के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी ने कोल्लम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के आठ जिलों में भी 'येलो अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इसके अलावा बृहस्पतिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज सुबह राजधानी में घना कोहरा और कोल्ट वेव का प्रकोप देखा गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। इससे पहले दिल्ली का तापमान 8 डिग्री था, लेकिन कोल्ड वेव के चलते यह और भी गिर गया। 27 साल बाद इस समय दिल्ली में शीतलहर का दौर पहले ही शुरू हो गया है।

बतादें दिल्ली में शीतलहर का असर अगले 2 दिनों तक बने रहने की संभावना जताई जा रही है। IMD ने राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों को ठंड से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है, जिससे सड़क परिवहन पर असर पड़ रहा है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:04 IST, December 12th 2024