sb.scorecardresearch

Published 11:12 IST, October 31st 2024

Railway: त्योहारों पर यात्रियों की उमड़ी भीड़, रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ाई सुरक्षा

बयान में कहा गया है कि आरपीएफ ने लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षित और निर्बाध रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Railway News
Representational image | Image: File photo

Indian Railway News: रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि त्योहारों की भीड़ के बीच भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दिवाली और छठ के दौरान पूरे भारत में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान इसी तरह के कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, भारतीय रेलवे अब यात्रियों को दिवाली और आगामी छठ पर्व के लिए उनके मूल स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

इसने यात्रियों से यह भी आग्रह किया कि यदि उन्हें रेलवे परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो वे निर्धारित हेल्पलाइन 139 और ‘रेलमदद’ पोर्टल का उपयोग करके रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को इसकी सूचना दें।

बयान में कहा गया है कि आरपीएफ ने लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षित और निर्बाध रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।

मंत्रालय के अनुसार, रेलवे के विभिन्न हितधारकों के सहयोग से आरपीएफ के जागरूकता अभियान में पर्चे बांटना, आकर्षक पोस्टर प्रदर्शित करना, आकर्षक नुक्कड़ नाटक करना और सार्वजनिक घोषणाएं प्रसारित करना शामिल है।

यह भी पढ़ें: 'भारत के प्रति उनके असाधारण योगदान...',PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:12 IST, October 31st 2024