Published 15:53 IST, September 7th 2024
'मैं चलाऊंगा-मैं चलाऊंगा...',जब वंदेभारत एक्सप्रेस के लोको पायलट के बीच छिड़ गई जंग; फिर क्या, VIDEO
वंदे भारत ट्रेन का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे स्टाफ के बीच मारपीट हो रही है।
कुछ दिनों पहले ही आगरा से राजस्थान के उदयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई थी। अब इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को चलाने के लिए लोको पायलट में होड़ मच गई है। ट्रेन को चलाने के लिए रेलकर्मी आपस में मारपीट कर ले रहे हैं। लोको पायलट के बीच ट्रेन चलाने को लेकर मारपीट और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान ट्रेन के शीशे भी टूट गए।
वंदे भारत ट्रेन का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग ट्रेन की खिड़की से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अमूमन ऐसे वीडियो ट्रेन के सामान्य डिब्बे में देखने को मिलता है। मगर इस बार कहानी थोड़ी उल्टी है। यह वीडियो ट्रेन के चालक डिब्बे का है, जहां दो लोको पायलट ट्रेन को चलाने के लिए खिड़की से ही डिब्बे के अंदर घुसने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए मारपीट
वायरल वीडियो कोटा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। आगरा से वंदे भारत ट्रेन को उदयपुर लेकर जा रहे लोको पायलट, सह लोको पायलट और गार्ड की आपस में मारपीट हो गई, ट्रेन के शीशे तोड़ दिए गए। वीडियो में ट्रेन के चालक डिब्बे के पास भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी नजर आ रहे हैं। एक लोको पायलट और कुछ लोग अंदर डिब्बे में बैठे हैं और गेट को बंद कर दिया। वहीं, बाहर से दूसरा लोको पायलट ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश करता है। गेट नहीं खुलने पर खिड़की से ही अंदर चला जाता है।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि आगरा उदयपुर के बीच दो सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ है। ट्रेन उदयपुर से आगरा के लिए सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। पहले दिन ही ट्रेन के संचालन को लेकर आगरा रेल मंडल और कोटा रेल मंडल के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया खा। गुरुवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर तीन बजे आगरा से उदयपुर के लिए रवाना हुई।
आगरा से लोको पायलट, सह लोको पायलट, गार्ड सहित अन्य कर्मचारी ट्रेन को लेकर कोटा पहुंचे। यहां से ट्रेन को आगे ले जाने के लिए कोटा रेल मंडल के लोको पायलट सहित पूरी टीम स्टेशन पर पहुंच गई। वीडियो में आगरा रेल मंडल की टीम ट्रेन से नहीं उतरी, इसे लेकर विवाद के बाद मारपीट होने लगी। आगरा के लोको पायलट, सह लोको पायलट, गार्ड से मारपीट की गई। मारपीट में कपड़े फट गए।
Updated 17:45 IST, September 7th 2024