Published 14:57 IST, November 26th 2024
संभल जाएंगे राहुल गांधी, दिनेश प्रताप सिंह ने कसा तंज, बोले- 'आग लेकर ही जाएंगे, सिर्फ बिगाड़ने'
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राहुल गांधी भी हिंसा की आग में झुलसे संभल का दौरा करने वाले हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश ने उन पर तंज करते हुए कहा कि, राहुल गांधी आग लेकर जाएंगे, सिर्फ बिगड़ाने ही जाएंगे।
राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, राहुल जितना आग लेकर जाएंगे उत्तर प्रदेश सरकार के पास पानी है उनकी लगाई आग को बुझाने का केवल बिगड़ने के लिए जाएंगे... अखिलेश यादव राहुल गांधी अलग-अलग है सरकार शांति लाएगी और एक दूसरे के साथ लाएगी।
तर्क और पठान के वर्चस्व की लड़ाई
वहीं, संभल में हुई हिंसा के पीछे एक सुनियोजित साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार तुर्क और पठान समुदायों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने 4 जिंदगियों को निगल लिया। तुर्क सांसद के समर्थकों की गोली से पठान विधायक इकबाल महमूद अंसारी के समर्थक मारे गए, जबकि पठान समर्थकों की गोली से तुर्क समुदाय के 2 सदस्य भी हिंसा का शिकार हुए।
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह पुष्टि हुई है कि पुलिस की गोली से कोई हताहत नहीं हुआ। इस खूनी संघर्ष के पीछे देसी बनाम विदेशी और तुर्क बनाम पठान की लड़ाई मुख्य कारण बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक इस हिंसा के दौरान विधायक और सांसद के समर्थकों के बीच होड़ चल रही थी। जिसमें एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश की गई।
वर्चस्व की जंग ने बिछा दीं 4 लाशें
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई। दर्जन भर से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हालात ऐसे हो गए कि शहर में इंटरनेट के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश देना पड़ा। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस तैनात है। पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इस बीच संभल हिंसा मामले में दर्ज की गई पुलिस की FIR से सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
तुर्क और पठान बिरादरी के नेताओं के बीच चल रही वर्चस्व की जंग में भी संभल बवाल के कारण तलाशे जा रहे हैं। पुलिस ने भी दावा भी किया है कि दो बड़े नेताओं के भड़काने पर ही बवाल हुआ है। केस में दोनों को नामजद भी किया गया है। संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महबूब के परिवारों के बीच लंबे समय से राजनीतिक वर्चस्व की जंग है। वहीं FIR की कॉपी भी सामने आई है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
Updated 14:57 IST, November 26th 2024