sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:59 IST, January 17th 2025

Delhi: कड़ाके की ठंड के बीच देर रात AIIMS पहुंचे राहुल गांधी, इलाज के इंतजार में बैठे मरीजों से की बात, फिर दिल्ली सरकार पर..

राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड हो रही है। शीतलहरी और कोहरे के डबल अटैक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार देर रात को दिल्ली AIIMS पहुंचे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi
दिल्ली AIIMS पहुंचे राहुल गांधी | Image: @INCIndia

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार, 16 फरवरी को देर रात अचानक कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली AIIMS पहुंचे। कांग्रेस नेता इलाज के इंतजार में बैठे मरीजों से की बातचीत की। उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले मरीजों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इन सबसे बातचीत के बाद राहुल गांधी ने व्यवस्था को लेकर केंद्र  और दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे। 
 
राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड हो रही है। शीतलहरी और कोहरे के डबल अटैक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार देर रात को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंच गए। राहुल यहां मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्हें किनदिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, उसके बारे में पूछा।

 देर रात दिल्ली AIIMS पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी के देर रात दिल्ली (AIIMS) पहुंचने और मरीजों से बातचीत करना का वीडियो और फोटो कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डाला है। कांग्रेस ने X पोस्ट में लिखा है- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।। दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।

केंद्र और दिल्ली सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता

केंद्र और दिल्ली सरकार पर दिल्ली AIIMS में असुविधाओं पर बरसते हुए X पोस्ट में लिखा- इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता, ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है।

राहुल ने AIIMS में असुविधाओं को लेकर AAP और केंद्र सरकार जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी मरीज बस इलाज की आस मे उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। मगर केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।
 

यह भी पढ़ें: खून से लथपथ थे सैफ, पिता को ऑटो में अस्पताल लेकर पहुंचे इब्राहिम

अपडेटेड 08:18 IST, January 17th 2025