Published 10:57 IST, December 20th 2024
R. भारत संगम: भारत के बदलते परिदृश्य की झलक है रिपब्लिक भारत कैंपस- केंद्रीय मंत्री शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि रिपब्लिक भारत ने सुंदर परिवेश,सुगम वातावरण और एक बेहतरीन कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया है।
Republic Bharat Sangam 2024: भारत की संस्कृति और कला का जश्न मनाने के लिए रिपब्लिक भारत ने इस साल 20 दिसंबर शुक्रवार को 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' का आयोजन किया है । भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए रिपब्लिक भारत इस मंच को सजाया है। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और Republic Bharat के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रिपब्लिक भारत के नए कैंपस को लेकर बड़ी बात कही है।
अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि रिपब्लिक भारत ने इतने सुंदर परिवेश,सुगम वातावरण में और एक ऐसे कैंपस में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, जहां आकर हर भारतीय अपने आप को भारतीय होने पर गर्व महसूस कर सकता है।
रिपब्लिक भारत के कैंपस की गजेंद्र सिंह की तारीफ
भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के कैंपस की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के बदलते परिदृश्य का जिस जगह पर दर्शन हो सकता है। ऐसे अनेक जहां देश में है जहां ये महसूस हो सकता है उनमें से एक रिपब्लिक भारत का कैंपस हैं। जहां आज भारत के साहित्य, सुर और शक्ति इन तीनों के संगम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया है।
'आज विश्व में दिखाई दे रही भारत की चमक-धमक’
गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि एक ऐसे महत्वपूर्ण समय में भारत, भारत की संस्कृति, भारत के साहित्य, भारत के सुर और ताल... इन सबके चमक-धमक पूरे विश्व में दिखाई दे रही है। ऐसे महत्वपूर्ण समय में जब समय के कालचक्र का पूरा पहिया एक बार फिर उदयमान सूर्य के रूप में दिखाई दे रहा है। निश्चित ही हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें काम करने का मौका मिला है।
रिपब्लिक भारत संगम में कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। खास मेहमानों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ एक्टर अनुपम खेर, गायिका स्वाति मिश्रा, कवयित्री अनामिका अंबर जैन, कथक नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, एक्टर रघुबीर यादव, एक्टर अनु कपूर समेत कई नाम शामिल हैं।
यहां देखें घर बैठे लाइव
'संगम - साहित्य, सुर और शक्ति' का लाइव टेलीकास्ट शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से रिपब्लिक भारत चैनल पर होगा। हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जहां यूजर्स को इससे जुड़ा हर अपडेट लगातार मिलता रहेगा। इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर भी आप पढ़ सकेंगे।
R. भारत लाइव टीवी- https://www.republicbharat.com/livetv/
R. भारत वेबसाइट- https://www.republicbharat.com
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/@RepublicBharat
X- https://x.com/Republic_Bharat
Facebook- https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/
Instagram- https://www.instagram.com/republicbharat/
यह भी पढ़ें: R. भारत संगम: रिपब्लिक भारत पर होगा सुर और साहित्य का संगम, कहां-कहां देख सकते हैं Live Streaming?
Updated 11:34 IST, December 20th 2024