sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:00 IST, December 25th 2024

Pushpa 2 Stampede: Allu Arjun के समर्थन में उतरे अनुराग ठाकुर, कहा- उनके योगदान को फर्श पर...

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि तेलुगु अभिनेताओं ने फिल्म उद्योग में बहुत बड़ा योगदान दिया है। कुछ लोग उन्हें फर्श पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Allu Arjun & Anurag Thakur
Allu Arjun & Anurag Thakur | Image: PTI/ANI

Anurag Thakur On Allu Arjun: हैदराबाद में फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई संध्या थिएटर में हुई भगदड़ की घटना की जांच पुलिस हर एंगल से कर रही है। मंगलवार को सुपस्टार अल्लू अर्जुन से इस सिलसिले में करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस घटना ने राजनीति रूप भी ले लिया है। बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हो गई। वहीं, अब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर भी 'पुष्पा' के समर्थन में उतर आए हैं।

बता दें कि बीजेपी और BRS ने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि वह फिल्मी हस्तियों पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है। अब पूरे विवाद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा- अगर हम फिल्म उद्योग में मुख्य रूप से तेलुगु अभिनेताओं के योगदान को देखें, तो उन्होंने फिल्मों और भारतीय सिनेमा को वैश्विक मानचित्र पर पहुंचाया है, कुछ लोग उन्हें फर्श पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।

विवाद के बजाय संवाद हो-अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, तेलुगु अभिनेताओं ने फिल्म उद्योग में बहुत बड़ा योगदान दिया है। पिछले कुछ सालों में देखे तो नेशनल अवार्ड पीएम मोदी के कार्यकाल में अल्लू अर्जुन को मिला। चिरंजीवी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। एक और उनके योगदान को देश और दुनिया ने सराहा है। उनकी फिल्मों ने देश और दुनिया में धूम मचाया। इससे भारतीय सिनेमा का नाम बढ़ा है। मुझे लगता है कि कोई भी विवाद पैदा करने के बजाय, संवाद का प्रयास किया जाना चाहिए, सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए और राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर

कांग्रेस के नेताओं के बयान पर अनुराग ठुकार ने कहा कि जिस तरह के बयान उनके MLA और नेताओं का आता है वो अपने आप में कांग्रेस की सोच में सवाल खड़े करते हैं। कांग्रेस की MLA का धमकी देना। इससे प्रश्न खड़ा होता है कि इन सबके पीछे कारण क्या है? क्या जानबुझकर राजनीति की जा रही है?

अल्लू अर्जुन से पूछताछ

बता दें कि 4 दिसंबर को भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई थी। इस संबंध में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इस मामले में वह जेल भी जा चुके हैं। इस घटना से तेलंगाना में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी और बीआरएस ने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि वह फिल्मी हस्तियों पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है। 

यह भी पढ़ें: डेढ़ महीने के पपी से बार-बार करता रहा रेप, एक्ट्रेस ने किया रेस्क्यू

अपडेटेड 21:00 IST, December 25th 2024