पब्लिश्ड 10:27 IST, March 31st 2024
जन्मदिन पर मौत! केक खाकर मरी 10 साल की बच्ची, मातम में बदली बर्थडे पार्टी; पटियाला में दर्दनाक घटना
Punjab News: पंजाब के पटियाला से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक परिवार ने दावा किया है कि केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है।
Punjab Patiala News: आमतौर पर किसी के जन्मदिन पर केक काटकर लोग बधाई देते वक्त कहते हैं- 'बार-बार दिन ये आए, बार बार दिल ये गाए... तुम जियो हजारों साल, ये है आरजू, हैप्पी बर्थडे... लेकिन जब केक ही मौत की वजह बन जाए तो सोचिए मंजर कैसा होगा। पंजाब के पटियाला से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक परिवार ने दावा किया है कि केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है। पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं।
ये मामला पंजाब के पटियाला शहर का है। परिवार ने आरोप लगाया है कि जन्मदिन के मौके पर उन्होंने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया। इसके बाद 10 साल की बर्थडे गर्ल की केक खाने से मौत हो गई और परिवार के चार अन्य सदस्यों की तबीयत भी बिगड़ गई।
जन्मदिन पर मौत का केक
पंजाब के पटियाला से आई इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतक बच्ची की पहचान मानवी के रूप में हुई है। 10 साल की बच्ची की मौत के बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बेकरी शॉप के मालिक पर केस दर्ज कर लिया है। बेकरी शॉप मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 273 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पटियाला के अमन-नगर निवासी काजल ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि 24 मार्च को उनकी बेटी का जन्मदिन था। इस अवसर पर परिवार वालों ने पटियाला की 246, पीली सड़क रोड स्थित अदालत बाजार के कान्हा केक शॉप से जोमेटो से ऑनलाइन केक ऑर्डर किया। शाम 7 बजे के करीब केक काटा गया। 10 साल की मानवी के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों ने भी केक खाया।
इसके बाद मानवी की तबीयत बिगड़ी और उसे उल्टियां होने लगी। बाकी लोग की तबीयत भी बिगड़ने लगी। मानवी थोड़ी देर बाद उल्टी कर सो गई। सुबह 4 बजे उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ गया था। हम उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीडियो में केक काटती दिखी बच्ची
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि 10 साल की बच्ची अपने जन्मदिन पर बेहद खुश है। वो आम बच्चों की तरह केक काटने और इसे खाने के लिए बेताब हैं, लेकिन किसे पता था कि जन्मदिन पर यही केक उनकी मौत का कारण बन जाएगा। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं मयंक यादव? जिनकी रफ्तार देख पकिस्तान को हुआ टेंशन, तोड़ेंगे शोएब अख्तर का घमंड!
अपडेटेड 10:27 IST, March 31st 2024