sb.scorecardresearch

Published 13:14 IST, December 25th 2024

लिफ्ट देता, हत्या कर बनाता संबंध फिर लाशों से मांगता माफी...ऐसे पकड़ा गया 11 मर्डर करने वाला 'गे सीरियल किलर'

पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
punjab gay serial killer arrested murdered 11 men in 18 months
लिफ्ट देता, हत्या कर बनाता संबंध फिर लाशों से मांगता माफी...ऐसे पकड़ा गया 11 मर्डर करने वाला 'गे सीरियल किलर' | Image: PTI

पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। वो राहगीरों को अपनी कार में लिफ्ट देता था फिर हत्या कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। आरोपी की पहचानराम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वो गे है। उन्‍होंने बताया कि आरोपी को सोमवार को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में पूछताछ में पता चला कि ‘सीरियल किलर’ है।

रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि जिले में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। खुराना ने कहा कि हत्या के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। कीरतपुर साहिब में हत्या के एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को लगभग 37 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जो टोल प्लाजा मोदरा पर चाय और पानी देता था।

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच में रामस्वरूप की गिरफ्तारी हुई और बाद में पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि इस मामले के अलावा उसने 10 अन्य हत्याएं की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में हत्याएं करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने कहा कि वह पीड़ितों का गला घोंट देता था या फिर ईंट-पत्थर जैसी वस्तुओं से उनकी हत्या कर देता था।

हत्या के बाद लाशों का पैर छूकर मांगता था माफी

आरोपी सोढ़ी ने पुलिस को बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी ने पहले उसके साथ संबंध बनाए फिर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी। इसी तरह उसने सभी वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है, जिस वजह से घरवालों ने उसे दो साल पहले छोड़ दिया था। वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। उसने पुलिस को यह भी बताया कि हत्या करने के बाद उसे पछतावा होता था, इसलिए वह शवों के पैर छूकर माफी मांगता था।

इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली दंगों के आरोपी शाहरूख पठान को टिकट दे सकती है AIMIM- सूत्र

Updated 13:14 IST, December 25th 2024