sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:10 IST, May 27th 2024

क्लब के बाहर साड़ी में तीन लड़कियां, सूट-बूट में रईसजादे...पुणे पोर्श कांड में नया VIDEO आया सामने

पुणे पोर्श हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो क्लब जाने से पहले का है, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ दिख रहा है।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

पुणे पोर्श हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो क्लब जाने से पहले का है, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ दिख रहा है। आरोपी अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहा है। बता दें, इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं।

बता दें, पहले जानकारी मिली थी कि गाड़ी नाबालिग चला रहा था, लेकिन आरोपी के परिजनों की ओर से बार-बार ये कहा गया कि गाड़ी फैमिली ड्राइवर चला रहा था। हालांकि मामले में ताबड़तोड़ पूछताछ और हर एंगल से जांच की जा रही है। इस केस की कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस एक-एक सीसीटीवी फुटेज की खाक छान रही है। बता दें, आरोपी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप है। इस वजह से दो बार ब्लड टेस्ट किया गया।

बल्ड सैंपल के साथ छेड़छाड़ मामले में 2 डॉक्टर अरेस्ट

पुणे पुलिस ने उस पोर्श हत्याकांड मामले में बल्ड सैंपल के साथ छेड़छाड़ करने और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में ससून सर्वोपचार रुग्णालय के दो चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं।

पुलिस अधिकारी केने बताया, ‘‘उन्हें रक्त के नमूनों से छेड़छाड़ करने और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’ गिरफ्तार डॉक्टरों की पहचान डॉ. अजय तावरे और श्रीहरि हरनोर के रूप में की गई है। इस मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है। पुणे में 19 मई की सुबह तेज रफ्तार से जा रही ‘पोर्श’ कार की टक्कर लगने से दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। यह कार नाबालिग रईसजादा चला रहा था। पुलिस का दावा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय किशोर नशे में था।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: गेमिंग जोन फायर कांड में राजकोट के वकीलों का बड़ा ऐलान,कोई नहीं लड़ेगा आरोपी का केस

12:29 IST, May 27th 2024