sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:07 IST, January 16th 2025

'मुंबई में एक और हाई-प्रोफाइल हत्या का प्रयास शर्म की बात है', सैफ अली खान पर हमले को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे शर्मसार करने वाली वारदात बताया।

Follow: Google News Icon
  • share
Shiv Sena UBT leader
Shiv Sena UBT leader Priyanka Chaturvedi | Image: PTI

Priyanka Chaturvedi on Saif Ali Khan Attack: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे शर्मसार करने वाली वारदात बताया।

शिवसेना यूबीटी नेता ने एक्स पर लिखा, "यह कितने शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या का प्रयास हुआ। सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह घटना उन अन्य घटनाओं के बाद हुई है, जो बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का जानबूझकर प्रयास दिखाती हैं।"

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, "बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है। सलमान खान को बुलेटप्रूफ घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब बांद्रा में सैफ अली खान हैं। यह वह इलाका है, जहां मशहूर हस्तियां रहती हैं और जहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"

वहीं कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मैं इससे स्तब्ध हूं। मुंबई में क्या चल रहा है? बांद्रा में ऐसा होना चिंता का विषय है। ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? आए दिन हम मुंबई और एमएमआर में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के कथित तौर पर चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan: मुंबई का बांद्रा इलाका, कंगना पड़ोसी, हाई सिक्योरिटी जोन... फिर कैसे घुसा चोर; हमले के पीछ कोई साजिश तो नहीं?

अपडेटेड 14:07 IST, January 16th 2025