sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:29 IST, January 8th 2025

प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर पहुंचे, बृहस्पतिवार को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे के तहत भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वह बृहस्पतिवार को 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
 Prime Minister Modi reaches Bhubaneswar
Prime Minister Modi reaches Bhubaneswar | Image: @narendramodi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे के तहत भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वह बृहस्पतिवार को 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मोदी बुधवार शाम आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

हवाई अड्डे पर राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य ने उनका स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच मोदी का काफिला राजभवन की ओर बढ़ा, जबकि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।

मोदी का काफिला सड़क से गुजरा तो लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी और आठ अलग-अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सड़क किनारे स्थित पेड़ों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और कल प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Tirupati Stampede: तिरूपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़, 7 की मौत, कई घायल

अपडेटेड 23:29 IST, January 8th 2025