sb.scorecardresearch

Published 14:14 IST, December 20th 2024

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के नए चरण की शुरुआत करने का यह सही समय: राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि समय आ गया कि देश में ही तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों का निर्माण करके रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता का नया दौर शुरू किया जाए।

Follow: Google News Icon
  • share
President Droupadi Murmu with Telangana Governor Jishnu Dev Varma, Chief of Defence Staff General Anil Chauhan
President Droupadi Murmu with Telangana Governor Jishnu Dev Varma, Chief of Defence Staff General Anil Chauhan | Image: PTI

President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि देश में ही तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों का निर्माण करके रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता का एक नया दौर शुरू किया जाए। उन्होंने यहां रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय (सीडीएम) को ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ प्रदान करने के बाद कहा कि केंद्र सरकार ने रक्षा उद्योग की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, व्यापार में सुगमता और रक्षा औद्योगिक गलियारों के विकास जैसी पहलों के माध्यम से सरकार भारतीय व विदेशी निवेशकों को रक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने स्वदेशीकरण पर जोर देते हुए कहा कि घरेलू विनिर्माण के लिए कई रक्षा उत्पादों की पहचान की गई है और उनका आयात नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि भारत में ही तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों का निर्माण करके आत्मनिर्भरता का एक नया चरण शुरू किया जाए।"

Updated 14:14 IST, December 20th 2024